झुंझुनूं : जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डाली जा रही पानी पाइप लाइन में बहुत ही लापरवाही देखने को मिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी हेतु डाली जा रही पाइप लाइन में बहुत ही लापरवाही देखने को मिल रही है निकटवर्ती ग्राम बाडलवास में ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार को उचित गहराई में पाइप लाइन डालने हेतु कहा गया परंतु उसने इस बात को अनसुना कर सड़क से मात्र 1 फीट से भी कम गहराई पर पाइप लाइन डाल दी जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इसके साथ ही सड़क व गलियों में तोड़ी गई सड़कों को भी उचित ढंग से मिट्टी से नहीं भरा गया इनके अंदर बरसाती पानी इकट्ठा हो रहा है साथ ही विभिन्न घरेलू नालियों को तोड़ देने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लग गया है जिससे ग्रामीण व राहगीर भी परेशान हो रहे हैं।

इस मौके पर रामनिवास हालू, पंकज हालू, मनीराम, श्रीचंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget