झुंझुनूं : भव्य उद्घाटन के साथ जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं एकेडमी एवं जीवेम स्पोर्ट्स स्कूल काम्प्लेक्स में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज़ भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू, तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, जीवेम मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में झुंझुनूं एकेडमी, निदेशक आकाश मोदी जीवेम क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक कुरड़ाराम धींवा, सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संजय धींवा, सह सचिव एवं प्रतियोगिता संयोजक विकास तुलस्यान, समाजसेवी प्रमोद खण्डेलिया, केडिया हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. उमेश केडिया, कनिष्ठ अभियंता एवीवीएनएल दिलीप झाझड़िया, अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी राजेश वर्मा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष नाहर सिंह थालौर, सह-सचिव राजवीर सांगवान, बूंटीराम मोटसरा तथा इंदु गोदारा उपस्थित थे।

सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह में आए सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष दिलीप मोदी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने जाने की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का जिला बैडमिंटन संघ कार्यकारिणी ने गुलदस्ते भेंट कर भावमय स्वागत किया।

जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रायोजक एवं भामाशाह शिवकरण जानू ने सभी खिलाड़ियों को खेल गरिमा की शपथ दिलाई तथा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आने वाले समय में झुंझुनू से भी बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी तैयार हों और अपने जिले का नाम न केवल राज्य में अपितु राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये, ये तभी संभव होगा जब जिले की हर तहसील तक इस तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा।

जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि संपूर्ण जिले के खिलाड़ियों में बैडमिंटन को लेकर खासा उत्साह है। जीवेम में लगातार दूसरी बार आयोजित इस चैंपियनशिप में जिले से रिकॉर्ड ब्रेकिंग 323 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जो अपने आप में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है। उन्होंने गीतांजलि ज्वेलर्स के चेयरमैन शिवकरण जानू को साधुवाद देते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने में आपके प्रयास हमेशा ही सराहनीय रहे हैं। आपके भगीरथ प्रयासों से खेल प्रतिभाओं को निखरने हेतु बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। आपने हमेशा ही जिले के होनहारों को बेहतर खेल मंच प्रदान किया है तथा एक भामाशाह के रूप में भी आपका योगदान हमेशा ही सराहनीय रहा है।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. दिलीप मोदी को जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चुने जाने से यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकेंगे। डॉ. मोदी अपनी कर्तव्य निष्ठा एवं जुनून से इस खेल को शिखर तक पहुंचाएंगे, डॉ.मोदी का शिक्षा के साथ साथ खेल क्षेत्र में भी विशिष्ट योगदान रहा है और इसका ही परिणाम हैं कि आज इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है।

झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी ने बैडमिंटन चैंपियनशिप के उद्घोशक के रूप में प्रभावी तौर पर बोलते हुए बताया कि तीन दिन तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 323 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 79 टीमें डबल्स में खेलेंगी। आयु वर्ग अंडर 11, 13, 15, 17 एवं 19 के गर्ल एवं बॉयज भी भाग ले रहे हैं तथा 35 वर्ष आयु वर्ग के भी 33 प्रतिभागियों ने अपना नामांकन करवाया है जो जिले का अब तक का रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन है। पहले दिन के खेले गए मैचों में मुख्य रूप से आयु वर्ग 11 एवं 13 गर्ल्स एवं बॉयज के नॉक आउट खेलों का शानदार रोमांच रहा जिसमें अनेक खिलाड़ियों ने कड़े मुकाबलों के साथ अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।

समारोह में स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, सी.ई.ओ. श्याम सुन्दर शर्मा, बैडमिंटन कोच नितेश कुमार, राहुल गिरधर, सोमदत वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

डॉ. दिलीप मोदी, अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ, झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget