जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक और एनटीसीपी कार्यक्रम के स्टेट नॉडल अधिकारी डॉ एस एन धौलपुरिया ने टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कैम्पेन को सफल बनाकर जिले की ग्राम पंचायतों को तम्बाकू फ्री घोषित करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नवलगढ़ ब्लॉक की तर्ज पर जिले की अन्य ग्राम पंचायतों को भी आगे बढ़कर तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के प्रस्ताव पारित कर अवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।
उन्होंने सभी बीसीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर,और चिकित्सा अधिकारियों से कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्वच्छता समितियों, स्कूलों, कॉलेज आदि द्वारा जागरूकता रैलियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने हुक्का बार पर कार्यवाही के लिए भी संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डॉ भंवरलाल, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, जिला आईईसी कॉर्डिनेटर डॉ महेश कड़वासरा यूपीएम सियाराम पूनिया, ड्रग इंस्पेक्टर सरिता मीना, एंटीसीपी के डॉ मुकेश कुमार, इम्तियाज अहमद, प्रमोद कुमार सहित सभी बीसीएमओ सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।