नागौर-खींवसर : स्लिपर-रोडवेज बस में भिड़ंत, 24 यात्री घायल:डिपो से तेज रफ्तार में निकली रोडवेज; हाइवे पर स्लिपर से भिड़ी

नागौर-खींवसर : नागौर में नेशनल हाईवे 62 पर खींवसर के ताड़ावास चौराहे पर रोडवेज बस और स्लीपर बस की भिड़ंत में 24 यात्री घायल हो गए। इनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद पहुंची खींवसर पुलिस ने घायलों को लोगों को मदद से एंबुलेंस से खींवसर हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है।

जानकारी अनुसार नागौर से जोधपुर की तरफ रोडवेज जा रही थी। जैसे ही खींवसर आया तो वो तिराहे से डिपो के लिए गई। डिपो से जब रोडवेज वापस निकली तो तेज रफ्तार से वह हाईवे पर चढ़ी।

इस दौरान जोधपुर से आ रही ओसियां से हरिद्वार-नागौर की तरफ जा रही स्लिपर से रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। स्लिपर बस के चालक ने बचने के चक्कर में बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस दौरान स्लिपर बस का चालक भी घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रोडवेज बस चालक की गलती से हादसा हुआ। बसों की भिड़ंत के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया।

दोनों बसों की भिड़ंत से बसों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई, सभी घबरा गए। दोनों बसों में कुचेरा, नागौर, डीडवाना, बीकानेर, पाली और जोधपुर के यात्री बैठे थे। गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही खींवसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे के चलते जोधपुर हाईवे पर कुछ समय तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बसों को हटाया। इसके बाद यातायात को सुचारु किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget