नागौर : 6.50 लाख के जेवर पिघलाकर बनाई सोने-चांदी की टिकिया:चुराकर लाया था ज्वेलरी; 48 घंटे में खुलासा, शातिर गिरफ्तार

नागौर : नागौर जिले की सुरपालिया थाना पुलिस ने नकबजनी के एक मामले का 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। सुरपालिया थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घर में घुसकर चोरी की। चोर ने साढ़े छह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे।

सुरपालिया थाना इलाके के डेह गांव में यह चोरी 22 जून को हुई थी। पीड़ित वासुदेव पुत्र रेवतमल सोनी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया था कि 26 जून को वे सुबह 7 बजे पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर गए थे।

उनकी पत्नी और बच्चे 22 जून को हरिद्वार की तरफ तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे। इसके बाद वे खुद भी जोधपुर चले गए। घर पर ताला लगा था, लेकिन जब जोधपुर से वापस गांव आ रहे थे तो बीच रास्ते में करीब 5.30 के लगभग शाम को भाई गोपाल पुत्र मेघराज सोनी ने कहा कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं।

चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रुपए चुराकर ले गए।

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डेह रहने वाले 25 साल के घनश्याम पुत्र हीरालाल सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही के आधार पर चांदी के जेवरात को पिघलाकर कर बनाई गई 7 बड़ी बट्टियां और चांदी की एक बट्टी जिनका कुल वजन 5.483 किलोग्राम आया, जिसे बरामद कर लिया।

सोने के जेवरात को पिघलाकर बनाई गई एक बट्टी जिसका वजन 54 ग्राम निकला। साथ ही आरोपी के पास से एक बाइक भी जब्त की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से नकद 1,00,590 रुपए भी बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जो जेवरात चुराए थे। उनकी बाजार की कीमत साढ़े छह लाख रुपए बताई गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget