झुंझुनूं : झुंझुनूं में पुलिस के एक आदेश को तोड़-मरोड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। आदेश ईद-उल-अजहा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली थाना पुलिस की ओर से जारी किया गया था।
शेयर किए जा रहे आदेश में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर तीसरा बिंदू जोड़ा गया, जिसे लेकर हडकंप मच गया। कांट-छांट किया हुआ आदेश जैसे ही पुलिस महकमे में पहुंचा, अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल कोतवाली थाना अधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने बुधवार को एक आदेश जारी कर ईद-उल-अजहा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी।
मूल आदेश में दो बिंदू जोड़े गए थे। इसमें पहले पॉइंट में जाप्ते को वर्दी डंडे समेत सुबह 5.30 बजे ड्यूटी पाइंट पर पहुंचने को कहा गया। साथ ही मस्जिदों में लगे जाप्ते को नमाज के बाद मौलवी का नाम, पता, नमाजियों की संख्या, मोबाइल नंबर आदि वायरलेस ऑपरेटर को बताने को कहा गया।
दूसरे पॉइंट में तीन सिगमाओं पर लगा जाप्ते को सुबह 5.30 बजे अपने इलाकों की मस्जिदों और फिक्स पिकेटों पर लगे जाप्ते को चेक कर वायरलेस पर सूचित करने की जानकारी देने को कहा गया।
यह था मूल आदेश
इसके बाद किसी शरारती तत्व ने कोतवाली थाना इंचार्ज की ओर से जारी आदेश में तीसरा पॉइंट जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा आदेश जब पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। हालांकि यह आदेश फर्जी था।
शरारती तत्व की ओर से जोड़े गए तीसरे पॉइंट में कहा गया कि तीनों सिगमा अपने साथ प्लास्टिक का कैरी बैग रखेंगे और अपने-अपने इलाके में कुर्बानी के बाद कोई हड्डी वगैरह सार्वजनिक स्थान पर मिले तो इकट्ठा कर डस्टबिन में डालेंगे।
यह है फर्जी आपत्तिजनक आर्डर
आप देख सकते हैं कि वायरल आदेश में थाना इंचार्ज के हस्ताक्षर नहीं हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि मूल आदेश बाकायदा हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ईद के मौके पर यह साजिश किसने रची और उसका उद्देश्य क्या था।
थाना इंचार्ज बोले- किसी ने बेहूदा हरकत की
इस पूरे मामले पर थाना अधिकारी कोतवाली कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि पुलिस की तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। किसी ने बेहूदा हरकत कर मूल आदेश में कांट-छांट कर इसे वायरल किया है। यह किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है। ऐसी हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।