जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : पुरानी पेंशन बचाओ संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले कर्मचारियों ने सोमवार को सूरजगढ़ में पोस्टर हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया। समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष पूजा सिहाग ने बताया कि राज्य में पुरानी पेंशन बहाल करवाने के बाद राजस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों के पीएफआरडीए में जमा न्यू पेंशन स्कीम के 41 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार से राज्य सरकार को स्थानांतरित करने के पक्ष में सूरजगढ़ के कर्मचारियो से पोस्टर पर हस्ताक्षर करवाए गए। तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभियान के जरिए पुरानी पेंशन स्कीम संपूर्ण भारत में लागू करने व राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार को स्थानांतरित करने की मांग की गई।
इस अवसर पर अनिता देवी, प्रेमलता, रीना गर्षा, मीरा देवी, ओमप्रकाश चौहान, राजकुमार, संजय, कुलदीप, अमित जागिड़, रामेश्वर लाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।