झुंझुनूं : जिला कलेक्टर ने चुडे़ला में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का किया अवलोकन ग्रामीणों को बांटे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड एवं आवासीय पट्टे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चुड़ेला में चल रहे महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांव के संग अभियान का अवलोकन किया । उन्होंने विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आवासीय पट्टे एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए । जिला कलेक्टर ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों में सभी परिवारों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो सके । शिविर में उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 41 हजार रुपए का चेक भेंट किया ।

इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में मतदाता जागरूकता के तहत लगाए गए ईवीएम वैन, बीएलओ कैंप एवं गांव के मतदान बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने चुड़ेला में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि आवंटन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की एवं आयुर्वेदिक औषधालय का निरीक्षण किया । पशु चिकित्सालय उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लम्पी वैक्सीनेशन की जानकारी ली एवं पशु अधिकारियों को बायोलॉजिकल वेस्ट के निस्तारण संबंधी निर्देश दिए । गांव के आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उड़ान योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करवाया एवं संबंधित अधिकारियों को रिकॉर्ड संधारण करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने नरेगा के तहत विकसित की जा रही नर्सरी का अवलोकन किया । इस दौरान अलसीसर प्रधान घासीराम पुनिया, मलसीसर एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार सुभाष कुलहरी, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, पीडब्ल्यूडी एईन अनुज चाहर, विकास अधिकारी सुनीता कुमावत, चुड़ेला सरपंच बिमला देवी, डॉ राजीव तिलोटिया एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget