जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : चींचड़ोली रोड स्थित अंबेडकर चौक में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया गया। प्रतिमा का अनावरण बौद्ध विहार के भंते विनयपाल सहित गांव के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। डॉ. अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समिति के पदाधिकारियों की ओर से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। अनावरण से पहले युवाओं की ओर से जमकर आतिशबाजी की गई। प्रतिमा अनावरण के साथ ही पूरा पांडाल जय भीम के नारों के साथ गूंज उठा। समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहब के बताए हुए पद चिन्हों पर चलने की बात कही। अतिथियों ने कहा कि केवल पढ़ने से ही नहीं बल्कि बाबा साहब के बताए हुए तरीकों पर चलकर ही हम अपनी मंजिल और अधिकार पा सकते हैं। वक्ताओं ने समाज को संगठित व शिक्षित बनाने पर जोर दिया और समाज में फैली हुई कुरीतियों का दमन करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ने की बात कही। गौरतलब है कि कस्बे में बाबा साहब की प्रतिमा समाज के आर्थिक सहयोग से स्थापित की गई है। अनावरण समारोह को लेकर युवाओं में बेहद उत्साह नजर आया। संचालन प्रमोद गर्वा व मनोज भूरिया ने किया।
इस अवसर पर सरपंच आमीन मनियार, पूर्व सरपंच दलीप गर्वा, आशाराम बरवड़, समिति सदस्य संजीव गर्वा, प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया, उपसरपंच रविंद्र गर्वा, हीरालाल गर्वा, मातादीन महाशय, निरंजन आल्हा, दीनदयाल गर्वा, व्याख्याता पवन आलडिया, बनवारीलाल, मनमोहन गर्वा, आनंद गर्वा, दलीप गोयन, दिनेश बरवड, दलीप बामिल, सुनील, अब्दुल कयूम, अजय काला, सीताराम बुडाना, प्रदीप चिंचडोली, प्रदीप चंदेल, विजय बुंदेला, रामप्रताप बरवड़, रणजीत चंदेलिया बगड़, सतवीर बरवड़, गजेंद्र बौद्ध, विक्रम इंडाली, प्रमोद गर्वा, प्रकाश गोठवाल, विद्याधार गर्वा व प्रभु