जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महंगाई से राहत दिलाने एवं जन कल्याण से जुड़ी राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में महंगाई राहत कैंपो का आयोजन निरंतर जारी है। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि अब तक 756 कैंपो में 4 लाख 71 हजार 665 परिवारों ने 10 बड़ी योजनाओं के लिए करवाया पंजीकरण करवाया है वही कुल 20 लाख 30 हजार 604 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 284240, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 351417, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 47810, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 350799, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 128353, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 282056, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 152403, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 74245, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7864 कार्ड जारी किए गए ।