झुंझुनूं : विश्व योग दिवस पर योग प्रशिक्षक धूपिया का चुना चौक विकास समिति द्वारा किया गया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर रानी सती रोड चुना चौक स्थित पार्क में चुना चौक विकास समिति द्वारा पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षक नेकीराम धूपिया का चुना चौक विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, दुपट्टा, साफा एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारी दैनिक दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण भाग है जो लोग नियमित रूप से योग करते है वे हमेशा स्वस्थ रहते है। आदि अनादि काल से हमारे ऋषि मुनि योग विद्या से ही दीर्घायु प्राप्त करते थे। बड़े गौरव की बात है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो नियमित रूप से योग करते है और आज उन्ही से प्रेरित होकर विश्व के लगभग 180 देश योग दिवस मना रहे है। प्रशिक्षक नेकी राम धूपिया द्वारा पार्क में नियमित रूप से प्रातः 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे लगभग 35 से 40 तक महिलाएं और पुरुष योग करते है।

धूपिया बीएसएनएल से इंजीनियर पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात लगातार नियमित रूप से पतंजलि योगपीठ के सानिध्य में लोगो को योग प्रशिक्षण दे रहे है जिससे मधुमेह, रक्तचाप तथा अन्य कई बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए है।

पुरोहित ने बताया कि इनको सम्मानित करने से अन्य लोगो को प्रोत्साहन के साथ साथ योग करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

इस अवसर पर चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, संरक्षक डॉ डी.एन तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभकरण चोपदार, मंत्री अशोक तुलस्यान, पार्षद संजय पारीक, प्रमोद चोटिया, मूलसिंह, भोम राज पूनिया, पवन शर्मा टाइपिस्ट, उमाशंकर महमिया, विनोद पुरोहित, सुभाष पुरोहित, विपिन छक्कर, नीरज गोयल, राजू सोनी, सुशील रिंगसिया, अशोक गाड़िया, इंद्रजीत शर्मा, अशोक शर्मा, अनूप अग्रवाल, विश्वनाथ टेलर, महेश मोदी, किशोर जांगिड़, पिंकी तुलस्यान, रिंकू अग्रवाल, कैलाश तुलस्यान, राजकुमार सोनी, अलका सोनी, सीमा पुरोहित, सुधा जी, रानी सोनी, प्रियंजलि पुजारी, मीना टेकरीवाल, सुषमा श्रीवास्तव, प्रमोद तुलस्यान, श्रवण रिंगसिया, अनिल खंडेलिया, संगीता मोदी, सरिता गोयल, नवल किशोर गाड़िया सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी एवम अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget