झुंझुनूं : नेत्र चिकित्सा शिविर में 320 रोगी लाभान्वित हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल केंद्र मंडावा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन टीबडा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से संपन्न हुआ, शिविर में 320 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरण की गई, आंखों की जांच कर 125 लोगो को चश्मे निःशुल्क भामाशाह सुशील कुमार तोलासरिया की और से वितरण किए गए, 35 रोगियों को मोतियाबिंद के लिए चयनित किया गया जिनके ऑपरेशन करवाए जाएंगे।

शिविर में केंद्र अध्यक्ष सुशील कुमार तोलासरिया सचिव राजकुमार सिंघानिया, कोषाध्यक्ष आदित्य तोलासरिया, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, विनायक शर्मा, दिनेश देवड़ा, राकेश सोनी, अग्रवाल समाज के सक्रिय कार्यकर्ता रामस्वरूप देवड़ा, बिहारी लाल देवड़ा, गोपी नाटाणी, बनवारी लाल, महावीर इंटरनेशनल मंडावा केंद्र के वीर एवं वीराए व अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के द्वारा आने वाले 3 महीनो में झुंझुनूं जिले में सभी जगह आंखों के निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाये जाएंगे,

Web sitesi için Hava Tahmini widget