जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने मंगलवार देर शाम को दुष्कर्म के चार साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी इतना शातिर है कि जगह बदल बदल कर फरारी काट रहा था।
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में खेतड़ी थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसके नाबालिग पुत्री रात को कहीं चली गई। इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो गुहाला निवासी कमलेश मीणा द्वारा घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दो महीने तक बंधक बनाकर ज्यादती करने का मामला सामने आया। जिस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की। आरोपी की तलाश को लेकर एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया।
आरोपी की तलाश में पुलिस ने नीमकाथाना, सीकर, जयपुर, चौंमू सहित कई स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पुलिस की ओर से तकनीक की मदद लेकर काफी समय प्रयास करने के बाद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कमलेश मीणा जयपुर के हरमाड़ा में आया हुआ है, जिस पर पुलिस की विशेष टीम ने हरमाड़ा में दबिश देकर गुहाला निवासी कमलेश मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इतना शातिर है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपनी जगह बदल लेता था, जिसके चलते पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
नाम पता आरोपी :
1. कमलेश मीणा पुत्र बाबुलाल मीणा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी भूरा टीबा की ढ़ाणी, डेहरा जोहड़ी तन गुहाला पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर
टीम का विवरण :
1- बनवारीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खेतडी
2- हेमराज एचसी नं. 02 पुलिस थाना खेतड़ी
3- राकेश कुमार कानि. 1352 पुलिस थाना खेतड़ी
4- करण सिंह कानि. नं. 408 पुलिस थाना खेतड़ी
5- महेश कुमार कानि. 478 पुलिस थाना खेतड़ी