जयपुर : 7 बोरियों में 55 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा पति:पत्नी ने कहा- यह गुजारे की रकम नहीं, प्रताड़ना है; पति बोला- लीगल करेंसी है

जयपुर : जयपुर की कोर्ट में एक युवक 7 बोरियों में 55 हजार रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर उसे यह रकम अपनी पत्नी के भरण-पोषण के लिए देनी थी। इतने सारे सिक्के देख पत्नी नाराज हो गई और इसे मानसिक उत्पीड़न करार दिया। जवाब में पति ने कहा- ये भारत की वैध मुद्रा है, इसे स्वीकार किया जाए।

कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि सिक्कों की गिनती कराकर 1-1 हजार रुपए की थैलियां बनाकर पत्नी को दें। केस की अगली सुनवाई 26 जून को है।

सिक्कों के इन कट्टों का वजन करीब 280 किलो के आसपास था। कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि इन्हें गिनकर एक-एक हजार रुपए की थैलियों में रखकर पत्नी को सौंपे।
सिक्कों के इन कट्टों का वजन करीब 280 किलो के आसपास था। कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि इन्हें गिनकर एक-एक हजार रुपए की थैलियों में रखकर पत्नी को सौंपे।

10 साल पहले हुई थी शादी
सिक्के लाने वाले युवक का नाम दशरथ कुमावत है। उसके वकील रमन गुप्ता ने बताया कि करीब 10 साल पहले दशरथ की शादी सीमा कुमावत से हुई थी। शादी के 3-4 साल बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। पति ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी। फैमिली कोर्ट ने पति को हर महीने पत्नी को भरण-पोषण के 5 हजार रुपए देने के निर्देश दिए थे।

वकील रमन गुप्ता ने आगे बताया कि दशरथ पिछले 11 महीने से यह रकम पत्नी को नहीं दे रहा था। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ वसूली वारंट जारी किया। इसके बाद भी उसने पैसे नहीं दिए तो गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। पुलिस ने दशरथ को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। पैसे चुकाने पर उसे जमानत दे दी गई।

जयपुर की फैमिली कोर्ट में यह केस चल रहा है। छुट्टियां होने की वजह से इस बार मामले की सुनवाई ADJ कोर्ट में की गई।
जयपुर की फैमिली कोर्ट में यह केस चल रहा है। छुट्टियां होने की वजह से इस बार मामले की सुनवाई ADJ कोर्ट में की गई।

वकील बोले- सिक्के गिनने में लगेंगे 10 दिन
फरियादी सीमा कुमावत के वकील रामप्रकाश कुमावत का कहना है कि इन सिक्कों को गिनने में ही 10 दिन लग जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget