झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में सोमवार 19 जून को प्रातः 9 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व BEO सज्जन सिंह यादव थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ जगदीप यादव ने की. विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच शिवताज सिंह यादव, रामानंद शर्मा, समाजसेवी बजरंगलाल यादव बबलू, हवा सिंह, ग्राम विकास समिति सचिव फूलचंद यादव व अंग्रेजी स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र चौधरी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह यादव ने कहा प्रतिभाये कभी भी छूपती नही है आज सरकारी स्कूल भी इस मामले में पीछे नहीं है तथा उनमें भी प्रतिभाएं निखर कर आगे आ रही है इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है हम सब सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला दिखाएं।

इस अवसर पर समाजसेवी बजरंग लाल यादव ने अपनी तरफ से दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक लाने वाली छात्रा नचिता यादव को नगद पुरुस्कार प्रदान किया. तथा 75% से अधिक अंक लाने वाले सभी बच्चों को भी नगद पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सजन सिंह यादव ने भी 80% से अधिक अंक लाने वाले सभी बच्चों को सो सो रुपए प्रदान किये।

इस अवसर पर 10वीं 12वीं कला वर्ग तथा विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक लाने वाले नचिता कुमारी, मनदीप गुर्जर, राहुल, प्रशान्त, हितेश, खुशबू, सन्नी, पवन, पलक व प्रियंका को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार यादव, जनेश कुमार, मुकेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह सत्यवीर, विकास, पवन कुमार शर्मा, रोहिताश्व, अनिता, पुनम, राजबाला सहित स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget