जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नुआ : नुआ ग्राम पंचायत में सर्वसमाज की प्रतिभाओं को मुख्य बाजार नुआ में जनहित एकता समिति की तरफ से सम्मानित किया गया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुवे मुख्यातिथि मुख्यमंत्री सलाहकार नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि सर्वसमाज के बच्चों में टेलेंट होता हैं जरूरत हैं उनको निखारने की समाज के स्वस्थ सौहार्द के लिये सर्वसमाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए डॉ राजकुमार ने प्रतिभाओं को कहा कि जीवन के मैदान में हर जीत आपकी हैं बस अपने लक्ष्य को निगाहों में रखते हुवे मेहनत करे, प्रतिभाएं परिवार व समाज का गौरव होती हैं उनका सम्मान करना हमारा धर्म हैं।
कार्यक्रम आयोजक जनहित एकता समिति अध्यक्ष झुंझुनुवाला ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये जरूरी हैं कि सर्वसमाज के हर काबिल व्यक्ति का सम्मान करगें तो समाज मे अच्छा माहौल तैयार होगा शिक्षा के बगैर किसी भी समाज की तरक़्क़ी संभव नही हैं अगर सूरज की तरह चमकना हैं तो पहले सूरज की तरह जलना होगा, सम्मान समारोह में नुआ पंचायत की 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया जिनमे दसवीं व सीनियर बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सत्ताईस बच्चों को सरकारी सर्विसेज में जाने वाली पैतीस प्रतिभाओं का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले छह खिलाड़ियों का एवं आईआईटी,नीट,जेई व अन्य बड़ी परीक्षा में दस सफल अभियर्थियों एवं राज्य-राष्ट्रीय स्तर पुरुस्कार प्राप्त व पंचायत के निर्वाचित जनप्रीतिनिधियो का मेहमानों ने सम्मान पत्र देकर स्वागत किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुवे आईएएस जाकिर हुसैन ने कहा कि शिक्षा के मार्ग से ही गांव व समाज की पहचान बनती हैं क़ाबिल बच्चों को सम्मानित करने से उनको स्वर्णिम भविष्य का मार्ग मिलता हैं,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सलीम चौहान ने कहा कि जीवन मे सफलता हासिल करनी हैं तो अपनेपन से जनता के कार्य करने की भावना को विकसित करना होगा,विशिष्ट अतिथि आईएएस आंनद पुनिया ने कहा कि प्रतिभाएं किसी भी क्षेत्र में जाकर पद की शक्ति को नही दिखाते हुवे सर्वसमाज का ईमानदारी से मनोबल बढ़ाते हुवे राहत पहुंचाने का कार्य करें।
बतौर विशिष्ट अतिथि कर्नल देवानन्द गुर्जर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में झुंझुनूं के युवाओं की भागीदारी अहम हैं शिक्षा व शहादत में सिरमौर होने के साथ साथ उधोगपतियों व भामाशाह की धरा हैं हमारा जिला,विशिष्ट अतिथि बतौर संबोधित करते हुवे चंचलनाथ टीले के महाराज ओमनाथ ने कहा कि सर्वसमाज में प्रतिभाएं छिपी हुवी हैं समिति उन्हें तरासने व हौशला देने का कार्य करती रहेगीं।
बतौर विशिष्ट अतिथि मंडावा प्रधान शारदा देवठिया ने कहा कि प्रतिभाएं जादू से नही बल्कि कड़ी मेहनत दृढ़ लक्ष्य व संकल्प से तैयार होती हैं इस अवसर पर मंडावा नगरपालिका चेयरमैन नरेश सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजनों में प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने से जो अन्य तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों का हौशला बढ़ता हैं।
कार्यक्रम को कॉंग्रेस नेता सज्जन मिश्रा, डॉ महेंद्र पुनिया, अल्पसंख्यक अधिकारी अनीश खां, बाल आयोग सदस्य शिवपाल ख्यालिया, रामकुमार कटारिया, डॉ पारुल, सुरेश तेतरवाल, संतोष मित्तल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ इश्तियाक व विजय हिन्द ने किया सर्वसमाज की उपस्थिति में उपसरपंच गरिमा कँवर ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सूबेदार अनीश खां, सरवर खां,यूनुस मुल्ला,व्याख्यता विमला धाभाई, ठेकेदार शीशराम पुनिया, सुमन पुनिया, मास्टर रघुवीर पुनिया, मास्टर भगवान पुनिया, पंडित भवरलाल भार्गव, रामादेवी प्रिंसिपल आशा मिश्रा, रॉयल कैटर्स साकिब हुसैन, चौधरी टेंट नितेश चौधरी हवलदार रफ़ीक खां, सूबेदार शंकर सिंह पंवार, सूबेदार कर्ण सिंह डॉ महावीर शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।