चूरू : सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान किसान महोत्सव समारोह में लंपी से मृत दुधारू पशुओं के लिए करीब 41 हजार 900 पशुपालकों के खाते में करीब 175 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम गहलोत ने विभिन्न जिलों के लाभार्थी पशुपालकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान देश में प्रथम राज्य बन गया है।
चूरू में कमला गोयंका टाऊन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में आए पशुपालक वीसी के जरिए राजस्थान किसान महोत्सव से जुड़े। चूरू जिले के 1944 पशुपालकों के खाते में 2066 पशुओं के लिए 8 करोड़ 26 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए है। महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि राज्य में किसानों और पशुपालकों की हितैषी सरकार है, जो किसानों और पशुपालकों का दर्द समझती है। लंपी रोग से दूधारू गायों की मौत होने से हुई आर्थिक हानि से किसानों को ऊबारने के लिए किसानों के खातों में 40-40 हजार रुपए की सहायता का सीधा हस्तांतरण एक बड़ा कदम है, जो किसानों को संबल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पूरी संवेदनशीलता से किसानों के साथ खड़ी है। डीबीटी के जरिए पैसों का हस्तांतरण पारदर्शिता की दिशा में बड़ा काम है।
जिला सिविल राइट सोसायटी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रजापत ने उपस्थित किसानों व पशुपालकों को उन्नत किस्म के बीज वितरित किए। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मेवाराम ने आभार जताया। इस मौके पर जिला प्रमुख वंदना आर्य, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, असलम खोखर, मुबारक भाटी, महेश मिश्रा, सिराज जोईया, अब्बास काजी, महबूब खान, शिव कुमार शर्मा, महावीर नेहरा, डॉ. निरंजन चिरानियां, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, सा