अजमेर : पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर कांग्रेसियों में विवाद गहरा गया है। अख्तर समर्थक कांग्रेसियों की ओर से RTDC चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ पर लगाए आरोप के बाद अब जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ. गोपाल बाहेती सहित कांग्रेसियों ने पूरे घटनाक्रम की निंदा की।
परेशानी थी तो बात करते
अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष और पुष्कर के पूर्व विधायक बाहेती ने कहा कि नसीम और उनके पति इंसाफ अली ने 13 जून को गांधी दर्शन समिति के कार्यक्रम में आकर जो हंगामा किया वह निंदनीय है।
जिला समन्वयक के नाते वे खुद उस कार्यक्रम में उपस्थित थे। अगर उन्हें कोई परेशानी थी तो बात करते। नहीं तो मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से बात की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि समिति के कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी के संदेश तक जन-जन तक पहुंचाना और कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना था।
नसीम के स्वार्थ की बली चढ़ी समिति की बैठक
बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे, नसीम अख्तर और उनके पति ने बैठक स्थल पर आकर समिति के कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की। नसीम का यह हंगामा स्वार्थ से भरा हुआ था। किसी अधिकारी को परेशान किया जाएगा तो क्या वो अपने मान-सम्मान के लिए चुप रहेंगे? अगर नसीम व उनके पति कह रहे हैं कि मुकदमे झूठे हैं तो जांच हो जाने दीजिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
बाहेती ने कहा धर्मेन्द्र राठौड़ तो पूरे अजमेर जिले में आठों विधानसभा सीटों पर विजय का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं और हम सभी कांग्रेसियों की जिम्मेदारी बनती है कि हम कांग्रेस को मजबूत करें। इस घटनाक्रम के वीडियो भी सामने आए हैं और उनको देखकर तय हो जाएगा कि उस दिन क्या हुआ था।