झुंझुनूं : युवक व युवती का किडनैप कर मारपीट:चार आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो पहले हो चकी है जेल

झुंझुनूं : युवती व युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसी मामले में दो जनों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

थाना प्रभारी सुरेश सिंह शेखावत ने बताया कि टोडपुरा निवासी अर्चना मेघवाल पुत्री सीताराम मेघवाल व सरोज मीणा पुत्री स्व. पूर्णमल मीणा की गुमसुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने 12 जून को कोट शहर से अर्चना मेघवाल व उसके मित्र सुमेर मीणा तथा सरोज मीणा व उसके मित्र योगेंद्र मीणा को दस्तयाब कर उदयपुरवाटी पुलिस थाने लेकर आए थे। चारों से पूछताछ करने पर सभी बालिग पाए गए व जांच करने के बाद सभी को थाने से वापस भेज दिया था। चारों लोग छापोली से नीमकाथाना जाने वाली बस से जा रहे थे।

टोडपुरा निवासी सांवरमल मीणा, महेंद्र मीणा, दीपक मीणा, प्रकाश मीणा, मुकेश मीणा, लालचंद मीणा व भोजपुर निवासी बुलेश मीणा आदि ने बाइक व कार से पीछा कर मंडावरा स्टैंड के नजदीक घेर कर रोक लिया। आरोपियों ने सरोज मीणा व योगेंद्र मीणा को बस से उतार कर अपनी कार में डालकर ले गए। उसी बस में सफर कर रहे टोडपुरा के दूसरे जोड़े अर्चना मेघवाल व सुमेर मीणा ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी।

पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों का पीछा कर लालचंद मीणा व बुलेश मीणा को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों से मामले की जानकारी लेकर अन्य आरोपियों की खोजबीन भी शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में जांच करते हुए चार आरोपी टोडपुरा निवासी प्रकाश मीणा, दीपक मीणा, महेंद्र कुमार व सांवरमल को गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगी टीम में एसएचओ सुरेश सिंह, एचसी दयाराम बाकोलिया, एचसी सुनील कुमार, कांस्टेबल राजेश सैनी, भागीरथमल व सवाई सिंह शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget