झुंझुनूं : कोतवाली व जिला स्पेशल टीम ने 100 ग्राम स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कार व मोटरसाइकिल भी जब्त की है। स्मैक की कीमत 2 लाख बताई गई है।
दोनों पिछले तीन महिने से शहर में स्मैक सप्लाई कर रहे थे। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम के प्रभारी कल्याण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। जिसके आगे एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल चल रही है, जो कार की निगरानी करते हुए चल रही है।
इसके बाद आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़, कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा व डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह ने जाब्ते के साथ चुरू रोड़ पर नाकाबंदी की। आने जाने वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी।
कुछ देर बाद एक कार व बिना नंबर की मोटरसाइकिल शहर से निकलकर चूरू जाने वाले रास्ते पर आती दिखाई दी। जिस पर घेराबंदी कर कार व मोटरसाइकिल रूकवाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वार्ड नं. 2, सैनिक नगर निवासी दीपक मेघवाल पुत्र बाबुलाल से 70 ग्राम तथा आजम नगर निवासी सलीम पुत्र खादिम से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
साथ ही एक कार व बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। बरामद की गई स्मैक कीमत दो लाख के करीब बताई गई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। इस धंधे में और कौन कौन लिप्त है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
दो -तीन महीने से शहर में हो रही थी सप्लाई
दोनों पिछले 2-3 महिने से शहर में स्मैक की तस्करी कर रहे थे। आरोपी तस्करी के मुख्य सरगना से एक हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से स्मैक खरीदते थे और 1800 रु के भाव से शहर में बेच देते थे। किसी को शक ना हो इसलिए दोनों शहर के सुनसान व पहाड़ी इलाकों में स्मैक की सप्लाई करते थे। पुलिस मुख्य सरगना की तलाश कर रही है।