झुंझुनूं : बरसात के सीजन में मौसमी बीमारियों की आशंका के चलते चिकित्सा विभाग ने एंट्री लार्वा एक्टिविटी का अभियान मंगलवार से जिले में शुरू किया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव के निर्देश पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य दल भेजकर लार्वा वाले स्पॉट को चिन्हित कर वहां लार्वा नष्ट करवाया गया। दलों को उन वार्डो में पहले भेजा गया जिसमें गक्त वर्ष डेंगू केस ज्यादा मिले थे। उन्होंने बताया कि टीम ने घरों में जाकर कूलर, गमलों का पानी बदलवाया, ठहरे पानी के स्थान एमएलओ डाला। आमजन को हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के बारे में बताया। उन्होंने डेंगू और मलेरिया के मच्छर की पहचान करना बतलाया।
सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि जिलेवासियों को भी ‘हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत हर रविवार को घर मे रखें गमले, कूलर का पानी बदलते रहना, कबाड़, टायरों में रुका पानी खाली करें, पानी की टँकियो की सफाई करें, नालियों की सफाई करें एमएलओ डाला जाएं। कोई भी ऐसा स्थान जहाँ पानी एकत्रित हो को हटाया जाए ताकि डेंगी मलेरिया का मच्छर न पनपे। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए सुबह शाम मच्छदानी का उपयोग करें।
डेंगू रोकथाम के लिए नगर निकायों के सेनेटरी इंस्पेक्टर्स का करवाया ओरियंटेशन
जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव के निर्देश पर मंगलवार को डेंगू रोकथाम को लेकर सीएमएचओ ऑफिस में नगर निकायों के सेनेटरी इंस्पेक्टर का एकदिवसीय ओरियंटेशन करवाया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सभी नगर निकायों से आये एसआई को डेंगू से निपटने में उनके योगदान और सहयोग के बारे में बतलाया।
उन्होंने बताया कि डेंगू को फैलने से रोकने में सबसे बड़ा योगदान आपका है आप जंहा भी लार्वा स्पोर्ट दिखे उन्हें तुरंत नष्ट करवाये, लोगो को कचरा संग्रहन वाहनों से माइकिंग करवाये उन्हें चिकित्सा विभाग के साथ मिलाकर इस मुहिम को सफल बनाना है। डॉ हरीश कौशिक और डॉ कुलदीप फौजदार ने लार्वा की पहचान करने, फॉगिंग करवाने आदि के बारे में ओरियंटेशन दिया।