जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी(लोयल) : खेतड़ी के लोयल में मंगलवार रात को यूपीएससी में चयनित सरजीत काजला का ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्णमल सैनी थे, जबकि अध्यक्षता सांसद नरेन्द्र खींचड़ ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद शीशराम काजला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में राजस्थान के युवाओं ने परचम लहराकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। युवाओं की कठिन मेहनत व उनके लगन से इस मुकाम को हासिल किया है। यही युवा भविष्य में समाज को नई धारणा में बदलकर ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास में नई दिशा दे सकती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए।
यूपीएससी में चयनित सरजीत काजला ने बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है, जितनी अच्छी शिक्षा अपने बच्चों को दे सकते हैं, इससे बड़ा कोई उपहार नहीं होगा। शिक्षा बच्चों को भविष्य के सुनहरे पथ पर आगे बढ़ाने का काम करती है, इसमें एक अच्छे शिक्षक का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई जाकर फिल्मों में डॉक्यूमेंट्री बनाने का काम भी किया।
उन्होंने एनजीओ व पॉलिटिकल डॉक्यूमट्री में काम करने का मौका मिला, लेकिन बड़ी सफलता हासिल करने की लगन होने पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की ओर रुख किया और कठिन मेहनत कर यूपीएससी में 455 रैंक हासिल की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने यूपीएससी में चयनित सरजीत काजला का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, विकास जाखड़, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, राजेंद्र भांबू, सरपंच महेंद्र काजला, सुनील कुमार, मनीराम काजला, सुभाष चंद्र काजला, वीरेंद्र, सुरेंद्र कुमार, दलीप काजला, बहादुर सिंह, अरविंद कुमार, गंगाधर, प्रताप छाबा, संदीप कुमार, विकास मान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।