जयपुर : क्राउन सेरेमनी में दिखा फैशन एक्स का रॉयल अंदाज:जयपुर में 24 जून को होगा फिनाले, सलेक्ट मॉडल्स की ग्रूमिंग के बाद होगी रैम्पवॉक

जयपुर : रिद्धि-सिद्धि स्थित इचकदाना रेस्टोरेंट में फैशन एक्स के दूसरे सीजन के क्राउन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का फिनाले सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में 24 जून को आयोजित किया जाएगा। 23 जून को सलेक्टेड मॉडल्स की ग्रूमिंग की जाएगी। फैशन शो के लिए देशभर से आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए कई जगह ऑडिशंस भी रखे गए। जो कि दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में आयोजित किये गए। शो के लिए इन ऑडिशंस के माध्यम से कुल 25 मॉडल्स का सलेक्शन किया गया।

23 जून को सलेक्टेड मॉडल्स की ग्रूमिंग की जाएगी।
23 जून को सलेक्टेड मॉडल्स की ग्रूमिंग की जाएगी।

शो में फैशन एक्स क्वीन सीजन 2 विनर समेत कुल 6 टाइटल दिए जाएंगे। इनमें मिस पर्सनैलिटी, मिस ब्यूटीफुल, मिस पॉपुलर के साथ मिस योगा जैसी खास कैटेगरी को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के हरेंद्र डोगरा एवं विनोद साहनी हैं। वहीं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी और बॉलीवुड के क्रिएटिव डायरेक्टर राकेश उपाध्याय शो में जज रहेंगे। शो में विजेता मॉडल्स को म्यूजिक वीडियो एलबम और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा।

फैशन शो के लिए देशभर से आवेदन मांगे गए थे।
फैशन शो के लिए देशभर से आवेदन मांगे गए थे।
इसके लिए कई जगह ऑडिशंस भी रखे गए।
इसके लिए कई जगह ऑडिशंस भी रखे गए।
ऑडिशन दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में आयोजित किये गए।
ऑडिशन दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में आयोजित किये गए।
शो के लिए इन ऑडिशंस के माध्यम से कुल 25 मॉडल्स का सलेक्शन किया गया।
शो के लिए इन ऑडिशंस के माध्यम से कुल 25 मॉडल्स का सलेक्शन किया गया।
शो में फैशन एक्स क्वीन सीजन 2 विनर समेत कुल 6 टाइटल दिए जाएंगे।
शो में फैशन एक्स क्वीन सीजन 2 विनर समेत कुल 6 टाइटल दिए जाएंगे।
12°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark