झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ग्रामीणों ने शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब ठेका हटाने की मांग की है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि कस्बे के वार्ड 25 खैरिया की ढाणी में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती शराब की दुकान खोली जा रही है। दुकान पहले कोलिहान नगर बस स्टैंड पर संचालित की जाती थी, जिसको दो दिन से ढाणी के वार्ड नंबर 25 में जबरदस्ती खोलने का प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि ये रिहायशी इलाका है, जिसके सामने काफी संख्या में मकान बने हुए हैं। शराब ठेकेदार ने वार्ड नंबर 25 के गुरदयाल को शराब पिलाकर जबरदस्ती किरायानामा लिखवा लिया और उनकी जमीन पर पीले रंग का खोखा लाकर रख दिया। अब ये लोग जबरदस्ती दुकान खोलने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वार्ड के लोगों का माहौल खराब होने की स्थिति बनी हुई है। शराब की दुकान नहीं खोलने देने को लेकर ग्रामीणों पिछले दो दिन से विरोध जता रहे है। इसके बावजूद भी शराब ठेकेदार जबरदस्ती दुकान खोलने पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि शराब की दुकान संचालित होने से वार्ड का माहौल खराब हो जाएगा और शराबी लोग आए दिन झगड़े की घटनाओं को अंजाम देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि यदि यहां जबरदस्ती शराब की दुकान का संचालन करने से यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और कोई बड़ी घटना हो सकती है।
इस दौरान ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर विरोध जताया। इस संबंध में आबकारी सीआई मोहन सिंह ने बताया कि दुकान विभाग की ओर से स्वीकृत की हुई है, नियमानुसार दुकान क्षेत्राधिकार में लगाई जा रही है। कुछ लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मामले को तूल दे रहे है।
इस मौके पर गजेंद्र जलंद्रा, पार्षद हरर्मेंद्र चनानिया, किशनलाल, गोकुल चंद मेहरड़ा, आनंद जैदिया, राजेंद्र, सुरेश कुमार, नाथी देवी, आशा, सुमन, रेशमी, पुष्पा देवी, सुशीला, सुलोचना, दर्शना देवी, मंजू देवी, विमला देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।