झुंझुनूं-सिंघाना(सांवलोद) : सिंघाना थाना क्षेत्र के सांवलोद स्थित बिजली विभाग के सब ग्रीड स्टेशन परिसर में बालाजी महाराज मंदिर का आज शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, विशिष्ट अतिथि करण सिंह, प्रवीण योगी थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच मनोज गजराज ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने पंडित दीपेश शास्त्री के सानिध्य में विधि विधान से पूजा पाठ कर निर्माण कार्य के लिए मंदिर की नींव रखी।
सतीश गजराज ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की यह अच्छी पहल है, जिसमें इस ग्रीड स्टेशन के अधीन आने वाले चारों गांवों के लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। बिजली विभाग के कर्मचारियों की पहल पर ग्रामीणों के सहयोग से पावर हाउस में भव्य रूप से बालाजी मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में देवी देवताओं को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। मनुष्य को नियमित रूप से पूजा पाठ कर धार्मिक आयोजनों में भाग लेना चाहिए। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाते हुए जीव जंतुओं की सेवा के लिए भी तत्पर रहना चाहिए।
देश में आज कुछ असामाजिक लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे लोगों की पहचान कर आपस में भाईचारे की भावना को बढ़ाना चाहिए। देश में हर धर्म व अलग अलग संस्कृति के कारण अलग त्योहारों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी को सौहार्द्रपूर्ण मिलकर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए। सांवलोद के पार हाउस में बनने वाले बालाजी महाराज के मंदिर में सांवलोद, पालोता, खानपुर, महराणा के ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग कर बेहतर मिसाल कायम की जा रही है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर करण सिंह खानपुर, प्रवीण योगी महराणा, महेन्द्र नेहरा, तकनीकी सहायक नवीन कुमार, मनोज कुमार, मुरलीधर यादव, योगेश कुमार, वीरेंद्र सहित बिजली विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।