झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या को लेकर जल सत्याग्रह के लिए जनता आंदोलन में शनिवार को गूंती पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल आंदोलन में भाग लेकर अपनी लड़ाई को सफल बनाने का आह्वान किया गया। युवा नेता नौरंग डांगी ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर राज्य सरकार की ओर से पूर्व में बुहाना क्षेत्र को डार्क जोन में घोषित किया जा चुका है, लेकिन पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
क्षेत्र के गांव- ढाणियों में पानी की सबसे बड़ी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि इसका कोई सही समाधान नहीं निकला तो आने वाले समय में भारी संकट का सामना करना पड़ेगा। विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पानी के मुद्दे पर चुनाव जीतकर चले जाते हैं, लेकिन जनता को पानी पिलाने का वादा भूल जाते हैं। इस मुद्दे को लेकर युवा नेता डांगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी में सत्याग्रह जल के लिए जनता आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व में भी यमुना नहर के समझौते को लेकर कवायद शुरू की गई थी, लेकिन यमुना नहर का पानी सीमावर्ती गांवों से कुछ दूरी पर ही आकर रुक जाने के बाद आज तक सरकार की ओर से पानी को लेकर कोई बेहतर प्रयास नहीं किया गया। राज्य सरकार की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जाने से यहां के लोगों को पड़ोसी राज्य से पानी लाकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जल सत्याग्रह लगातार 25 दिनों तक गांव-गांव ढाणियों में जाकर पानी की किल्लत की समस्या को लेकर अलख जगाने का काम किया जाएगा। इसके बाद बुहाना तहसील में विशाल बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव से ग्रामीण व युवा एकजुट होंगे। जिस पर विशाल आंदोलन करके उपखंड स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा।
इस मौके पर धर्मपाल, विरेन्द्र, सोनू, सुभाष चंद्र, सांवतराम, अनूप, गोलाराम, होशियार सिंह, लक्ष्मी नारायण, नंदराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।