झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई में शुक्रवार मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गुरुवार दोपहर को रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता बबाई पहुंचे। जहां उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
दत्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल दोपहर एक बजे खेतड़ी उपखंड के बबाई में पहुंचेंगे। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से बनाए गए हेलीपेड व सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का स्वागत होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पास ही बनाए गए सभा स्थल में पहुंचेंगे। जहां वह सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री को दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन सभा स्थल हेलीपेड व अन्य वीआईपी मूवमेंट को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।
इस दौरान सीएम सलाहकार व क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं में सहयोग बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी महमूद खान, एएसपी डॉ तेजपाल सिंह, एएसपी रतन लाल भार्गव, एसडीएम जयसिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव और आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।