झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नीमकाथाना में शामिल करने का विरोध:उदयपुरवाटी तहसील के चार पटवार मंडल गुढ़ा में शामिल कराने के लिए भेजा प्रस्ताव

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी तहसील को प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां लगभग अंतिम चरण में चल रही हैं। मंत्री गुढ़ा की सिफारिश पर गुरुवार की शाम उदयपुरवाटी तहसील के चार पटवार मंडलों को गुढ़ागौड़जी तहसील में शामिल कराने के लिए एसडीओ रामसिंह राजावत ने कलेक्टर को प्रस्ताव तैयार कर भेजा है।

जानकारी के अनुसार नव गठित नीमकाथाना जिले में उदयपुरवाटी को शामिल कराने की प्रक्रिया चल रही है। उदयपुरवाटी ब्लॉक को नीमकाथाना में शामिल कराने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध देखकर गुढ़ागौड़जी तहसील को झुंझुनूं जिले में रखने तथा उदयपुरवाटी तहसील को नीमकाथाना में शामिल कराने की प्रक्रिया चलने लगी है।

लोगों के विरोध और सुविधा को देखते हुए मंत्री गुढ़ा ने उदयपुरवाटी तहसील के पटवार मंडल रघुनाथपुरा, पोसाना, धमौरा व सींगनोर को गुढ़ागौड़जी में शामिल कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करवाया है। इस प्रस्ताव को जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्व मंडल अजमेर भेजा जाएगा। प्रस्ताव की एक प्रति सरपंच फोरम के अध्यक्ष व रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा खुद लेकर गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गिल, बंशीधर जाखड़, सेढ़ू जैतपुरा, बुधराम कौली, पिंटू गिल, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी, प्रभातराम धमौरा, दलीप चौहान आदि मौजूद थे।

राजस्व गांव और जन संख्या में होगा फेर बदल

उपखंड अधिकारी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार अगर गिरदावर सर्किल रघुनाथपुरा को गुढ़ागौड़जी तहसील में शामिल किया जाता है तो उदयपुरवाटी तहसील के राजस्व गांव 53 से घटकर 41 हो जाएंगे और गुढ़ागौड़जी तहसील में राजस्व गांव 50 से बढ़कर 62 हो जाएंगे। उदयपुरवाटी तहसील की जनसंख्या 178487 से घटकर 149472 हो रह जाएगी तथा गुढ़ागौड़जी तहसील की जनसंख्या 117542 से बढ़कर 146557 हो जाएगी।

शहर के लोग कर रहे हैं विरोध

उदयपुरवाटी तहसील के गिरदावर सर्किल रघुनाथपुरा को गुढ़ागौड़जी में शामिल करने पर सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों ने विरोध प्रकट किया है। भाजपा नेता यतेंद्र सैनी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील के राजस्व गांव, पटवार मंडल व गिरदावर सर्किल टूटने से तहसील कमजोर होती है। अगर चार पटवार मंडल अलग कर रहे हैं तो नजदीक के दूसरे चार पटवार मंडल उदयपुरवाटी तहसील में शामिल किए जाने चाहिए। एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि धीरे-धीरे उदयपुरवाटी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। यूथ लीडर राहुल चेजारा ने कहा कि किसी भी स्थिति में उदयपुरवाटी उपखंड टूटना नहीं चाहिए।

उदयपुरवाटी तहसील की कई पंचायतें नीमकाथाना के समीप होने से बड़ी संख्या में लोग नीमकाथाना में शामिल होना चाहते हैं। गुढ़ा तहसील के लोग झुंझुनूं में रहना चाहते हैं। जिनको जहां सुविधा हो उनको वहीं रखा जाना चाहिए। गिरदावर सर्किल रघुनाथपुरा के लोगों को गुढ़ा गौड़जी तहसील में सुविधा है इसलिए उनको गुढ़ा में शामिल करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

– राजेंद्रसिंह गुढ़ा, राज्य मंत्री

उदयपुरवाटी तहसील के गिरदावर सर्किल रघुनाथपुरा को गुढ़ागौड़जी तहसील में शामिल कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर के पास भेजा गया है, वहां से सरकार के पास राजस्व मंडल अजमेर जाएगा।

– रामसिंह राजावत, एसडीओ, उदयपुरवाटी

Web sitesi için Hava Tahmini widget