झुंझुनूं-जहाज : झुंझुनूं जिले के गांव जहाज, मणकसास व मावता के मैदानी क्षेत्र व काटली नदी के बहाव क्षेत्र में यूरेनियम के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं। इसके बाद भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग ने यूरेनियम का जमीनी स्तर का सर्वे किया गया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में सीकर जिले के नीमकाथाना, खंडेला, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी उपखंड के मनसा माता, जहाज,मावता, पचलंगी, मणकसास सहित अन्य दर्जनों गांव के पहाड़ों में हेलिकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वे हुआ था। इसके बाद वर्ष 2015 में भू सर्वेक्षण विभाग ने मशीनों से उदयपुरवाटी के काटली नदी के बहाव क्षेत्र व मैदानी भाग में सर्वे किया। वहीं 2017 में फिर से हवाई सर्वे हुआ। भू सर्वेक्षण विभाग को सर्वे के दौरान जहां यूरेनियम के बड़े भंडार मिलने के संकेत मिले। भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग के निर्देशन में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2023 में निजी कम्पनियां मशीनों के माध्यम से जमीनी सर्वे का कार्य कर किया। एक पॉइंट पर ढाई सौ से 350 फीट की खुदाई की जा रही है। भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश रॉय ने बताया कि विभाग की ओर से मशीनों से खोज की जा रही है। सैंपल विभाग की हैदराबाद स्थित प्रयोग शाल में भेजे जा रहे हैं। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर ही यूरेनियम की मात्रा का सही आकड़ा सामने आएगा।