झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : मुख्यमंत्री के आने से पहले इक्कीस गांवों का बदल गया थाना

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : राजस्थान के मुख्यमंत्री नौ जून को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के बबाई गांव में आएंगे। उससे पहले एक खबर आई है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में पुलिस चौकी बबाई को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। मंगलवार को गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर बबाई पुलिस थाने में शामिल 21 गांव की सूची जारी की। मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि अधिसूचना में बबाई, गाडराटा, बुरका, कालोटा, माधोगढ़, दलेलपुरा, पदेवा, कांकरिया, नोरंगपुरा, सुनारी, सेफरागुवार, हरडिया, चीचडोली, चुंदाडा,ढाणी ढीमा, मण्डाना, प्रतापपुरा, अजीतपुरा, रसूलपुर, ताल व झेरवा गांव शामिल किए गए हैं।

कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
बबाई में नौ जून को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बैठक लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, एडीएम जेपी गौड़, सीइओ जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी जयसिंह, उपाधीक्षक हजारीलाल खटाना, तहसीलदार विवेक कटारिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रह्लाद सिंह, सहायक अभियंता अशोक यादव, एसई अशोक चौधरी, एक्सईएन दुलीचंद बडगुर्जर, सुरेश वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, आरआर की टीम प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया आदि मौजूद रहे।

17°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark