जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : गत सांय गंगाधर सिंह सुण्डा फार्म हाउस पर अलायंस क्लब मानव व भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड सेवानिवृत अध्यापक सांखू जिन्होने 71000 पौधे लगाये है तथा गंगाधर सिंह सुण्डा ने भी हजारों पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की है। इनको वृक्षमित्र पुरस्कार माला व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाषंकर जांगिड प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड पूर्व प्रांतपाल व पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया, संजय बासोतिया व सीताराम घोडेला तथा भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, रामावतार सबलानिया, अर्जुन सिंह सांखणिया, दषरथ सिंह सैनी, बाबूलाल शर्मा विधाधर सेवदा ओमप्रकाष व राजेन्द्र सुण्डा, गंगाधर मील आदि उपस्थित रहे।
डॉ दयाशंकर जांगिड ने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिये वृ़क्षारोपण आवष्यक बताया। इसके साथ चार पहिया की जगह साईकिल चलाना, पोलिथिन बैग का नियंत्रण करना तथा कल कारखाने धुंआ रहित करना जरूरी बताया। आपने बताया कि हमारे बड़े शहर प्रदुषण से प्रभावित हो रहे है सांस लेने मे दिक्कत होती है भारत सरकार का भी प्रदुषण नियंत्रण करना मुख्य कार्य है। पूरी दुनिया मे भारत बडा भूखण्ड है जंगल काटे जा रहे है हरियाली कम हो रही है पूरे राजस्थान मे सिर्फ दस प्रतिषत जमीन पर ही हरियाली है। हमे सबको मिलकर राजस्थान व देष को प्रदुषण मुक्त करना है।
प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड ने भी पर्यावरण दिवस के बारे मे बताया। ज्ञात रहे क्लब नवलगढ व शेखावाटी क्षेत्र के गांवों मे सक्रियता से वृ़क्षारोपण कर रहा है। वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड की ईच्छा है कि वे एक लाख का आंकड़ा पार करे। वे जगह जगह जाकर पेड़ लगाते रहते है। इसके पहले क्लब ने डूण्डलोद के गोयनका अस्पताल मे डॉ भास्कर डॉ के डी यादव रामजीलाल जांगिड, शंकरलाल शर्मा सुभाष धूत सीताराम जीनगर हुसैन खान की उपस्थिति मे वृ़क्षारोपण किया गया।