WFI चीफ बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, समर्थकों समेत 12 लोगों के दर्ज किए बयान

Wrestlers Vs WFI Chief: दिल्ली पुलिस मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ बृजभूषण शरण सिंह के उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, WFI चीफ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में 12 लोगों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस सिंह के आवास पर पहुंची थी।

दिल्ली पुलिस ने मौके पर जाकर बयान देने वाले लोगों के नाम, पता और पहचान पत्र जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने WFI चीफ के कई समर्थकों से भी पूछताछ की। विशेष जांच दल (SIT) ने WFI चीफ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

28 अप्रैल को WFI चीफ के खिलाफ दर्ज की गई है दो FIR

फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास पर पूछताछ की है या नहीं। इससे पहले 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में WFI प्रमुख के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी।

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में बृजभूषण शरण सिंह पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है, जिसमें एक महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला करना (धारा 354), यौन उत्पीड़न (354ए) और पीछा करना (354डी) शामिल है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget