जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : रतनशहर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से दसवीं बोर्ड परीक्षा में उच्च और बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर उनको प्रतीक चिन्ह भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
निदेशक महेश कुमार वर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा के हर्षित पूनिया पुत्र रमेश कुमार केहरपुरा ने 93.83 प्रतिशत, अब्दुल रहमान पुत्र फकीर मोहम्मद इस्लामपुर ने 93.50 प्रतिशत, जीशान बैग पुत्र आसिफ बैग माखर ने 93.50 प्रतिशत, दीपक स्वामी पुत्र सुरेश स्वामी स्वामी की ढाणी ने 92.83 प्रतिशत, हिमांशु गोयन पुत्र रविंद्र गोयन इस्लामपुर ने 92.33 प्रतिशत, दीपांशु सेन पुत्र राजपाल सिंह चिंचड़ोली ने 91.50 प्रतिशत, जतिन मिटावा पुत्र विनोद कुमार माखर ने 91.33 प्रतिशत व रिया गर्वा पुत्री गजेंद्र कुमार गर्वा इस्लामपुर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। वहीं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 37 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया व विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर सभी को शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर अभिभावकगण व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। सचिव दीपक वर्मा ने आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया। संचालन राजेश शर्मा ने किया।