झुंझुनूं-इस्लामपुर : हमने विकास कार्यों में हमेशा इस्लामपुर को अव्वल रखा है : मंत्री ओला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : सेठ रामप्रताप सोंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में सोमवार को विकास कार्यों का लोकार्पण एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला थे अध्यक्षता झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर ने की व विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं सभापति नगमा बानो, विकास अधिकारी राकेश कुमार जानू, झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया व तहसीलदार महेंद्रसिंह मुंड थे। समारोह से पहले परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला की ओर से कस्बे में सीएचसी भवन निर्माण सहित लगभग 52 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्रामीणों की और से मंत्री ओला को सीएचसी से समारोह स्थल तक बैंड बाजे के साथ लाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व मंत्री का 51 किलो की फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। सरपंच आमीन मनियार की ओर से मंत्री ओला को चांदी का विकास मुकुट और राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की गई।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से कस्बे में हुए विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन किया गया। मंत्री ओला ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं 15 साल से आपका प्रतिनिधि हूं। हमारे ओर विपक्ष के विकास कार्यों की आप तुलना करके देखें हमने विकास में हमेशा आपको अव्वल रखा है। हमने इस्लामपुर में सीएचसी और बाईपास रोड सहित ऐतिहासिक कार्य करवाए हैं जिसकी कस्बे के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। सीएचसी के लिए कस्बे के लोगों ने हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था मगर उन्हें निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला और हमने आपको बगड़ व इंडाली के नजदीक होने के बावजूद भी सीएचसी का तोहफा दिया।

बगड़ से इस्लामपुर जर्जर सड़क पर मंत्री ने कहा कि हमने यह रोड राज्य सरकार की ओर से पास करवा दी है जिसका बजट 6 करोड का है। जल्द ही सुबह-शाम में इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कस्बे के लोगों से कहा कि विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरपंच आमीन मनियार ने लोगों को कस्बे में हुए विकास कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मंत्री ओला के सामने कस्बे को नगरपालिका बनाने सहित गर्ल्स कॉलेज खोलने की मांग रखी। अंत में मंत्री ओला की ओर से विद्यालय में पौधरोपण किया गया। संचालन खलील बुडाना ने किया।

इस अवसर पर मोहरसिंह सोलाना, ओमप्रकाश बोहरा, सुनील जानू, अजमत अली, सुमेरसिंह महला, सुनील शर्मा, महेंद्र जाखड़, जंगशेर अली, रामकृष्ण महरिया, राजेंद्र सिंह, प्रदीप सैनी, सीबीईओ महेंद्र जाखड़, डॉ. पारस लाखलाण, डॉ. कुलदीप छाबा, लोकराम महला, अब्दुल कयूम, आबिद मनियार, अनीस कुरैशी व कपिल पुनिया सहित माखर, रतनशहर, बगड़, खुडाना, बख्तावरपुरा, समसपुर, प्रतापपुरा, माखर की ढाणी, केहरपुरा, भामरवासी, चिंचडोली, भड़ोन्दा खुर्द, मुरोत व मुरोत का बास सहित आसपास के गांवों से काफी संख्या में आए ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget