झुंझुनूं : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय बालिका साक्षी की गई हत्या के आरोपी साहिल को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को नवलगढ़ में छात्र संगठन एसएफआई ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार एसडीएम सुमन सोनल को ज्ञापन सौंपा है। वक्ताओं ने ऐसे आरोपियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। जिससे मानवता कलंकित हो। लिहाजा अपराधी को शीघ्र फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए आर्थिक संबल देने की मांग की। इसके अलावा एसएफआई ने दो माह से आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार महिला पहलवानों की मांगों को अनदेखा कर रही है, मोदी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ रैली भी निकाली व टायर जलाकर अपना विरोध जताया।
इस मौके पर आशीष पचार कोमल, प्रियंका, रशमी, दिव्या,खुशी, जाहिद, सुरेंद्र, विकाश, रहीश, जुबेर खोखर, संजय दूत, पंकज राड, हरीसिंह, समीर, कैफ, अब्दुल्ला, संजू ,साहिल, ओमवीर, अरुण मिश्रा, फरान, नवीन, लोकेश, अनीश, पुरुषोत्तम, संजय, रामनिवास, गौरव आदि मौजूद थे।