जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-पिलानी : भाजपा के सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद पिलानी विधानसभा के प्रवास पर कल शाम पिलानी पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से व्यक्तिगत विधानसभा के बारे में चर्चा करके जानकारी ली। वरिष्ठ भाजपा नेता मातु राम सैनी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर भी उनसे विधानसभा के बारे में चर्चा की। रात्रि विश्राम भी पिलानी में ही रहा l आज सुबह 10:00 बजे गणपति अतिथि भवन पिलानी में पूरे पिलानी विधानसभा के मंडल पदाधिकारी मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया तथा प्रेस कॉन्फ़्रेंस की गई l
बैठक और प्रेस के माध्यम से स्वामी ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की व सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं का जनता के समक्ष उल्लेख करें तथा कांग्रेसी राज्य सरकार के कुशासन अराजकता का विरोध कर कमल के फूल को सभी मिलकर भारी मतों से विजय दिलाएं l स्वामी जी ने जल जीवन मिशन को लेकर झूठा श्रय लेने की कांग्रेस की चाल को ग़लत बताया। बैठक में स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माननीय गुरु माधव सदाशिव गोवलकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष् पर पुष्पांजलि की गई व उनकी जीवनी पर स्वामी जी ने विचार व्यक्त कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
बैठक की अध्यक्षता पिलानी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ ने की मुख्य अतिथि सरस्वती स्वामी सुमेधानंद , विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ,जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सोनी, नगर निकाय संस्था जिला संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, एवं पंचायत राज संस्था जिला संयोजक सरपंच दलित स्वामी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण रहे l
इस मौके पर जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ सुरेंद्र भगीना विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष चिड़ावा से बाबूलाल वर्मा, देव रोड से सज्जन कोठारी, मंडेला मंडल से ओम सोनी, डूलानिया से होशियार सिंह शर्मा, चिड़ावा ग्रामीण से विकास स्वामी, जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा मनोज आलडिया, जिला महामंत्री ऐसी मोर्चा गोविंद सारवान, महामंत्री मदन डारा, महामंत्री दीपक नायक, पवन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र नेहरा, सुभाष शर्मा, राजेंद्र शर्मा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष निशांत पापटान, उमराव सिंह नरहड़, अजय थाकन बेरी, शिव कुमार, सुरेंद्र हरिपुरा, रमेश शर्मा काजड़ा, पवन शर्मा, अशोक, जय प्रकाश, जयपाल निर्वाण, गौरव मितल, हरवर्द्धन सिंह, जितु सेन, पवन जखौड़िया, सुरेंद्र कौसिक आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।राष्ट्रगान के उपरांत बैठक के समापन की घोषणा हुई।