झुंझुनूं-सूरजगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर सर्व समाज श्मशान घाट परिसर में किया गया श्रमदान।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सर्व समाज श्मशान घाट सुधार समिति व सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सर्व समाज श्मशान घाट परिसर में श्रमदान किया गया गया। शमसान घाट सुधार समिति अध्यक्ष छोटेलाल गजराज ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर श्मशान घाट परिसर में लगे लगभग छः सौ वृक्षों की देखभाल व पक्षियों के पानी पीने के लिए लगाए गए परिडों एवं टंकियों में पानी भरा गया तथा श्मशान घाट परिसर में उगी हुई खरपतवार को हटाकर साफ सफाई की गई।

श्रमदान के दौरान पूर्व प्रिंसिपल मोतीलाल डिग्रवाल, जीवन सिंह नायक, राजेश बडगूजर, राधेश्याम चिरानिया, सज्जन कटारिया, संदीप शर्मा, जॉनी शर्मा, राहुल नायक, जीवितेश कटारिया,ओमप्रकाश सेवदा द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण,संवर्धन के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य करने का संकल्प लेते हुए आम नागरिकों से अपील की गई।

17°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark