चूरू : ज्वेलर से लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:खुद को बताया था क्राइम ब्रांच का अधिकारी, 1.10 करोड़ के गहने और 18 लाख रुपए जब्त

चूरू : चूरू पुलिस ने ज्वेलर से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट करने के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसी काम से हैदराबाद से मुंबई आए ज्वेलर से 4 आरोपियों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लूट की थी। आरोपी 27 लाख रुपए नकदी, 20 सोने के बिस्किट और 15 नग हीरे की ज्वेलरी लूटकर ले गए थे।

एसपी राजेश कुमार मीना ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि लाडनूं निवासी हरिराम हैदराबाद तेलंगाना में ज्वैलर्स का काम करता है, जो 31 मई की सुबह ज्वेलरी कारोबर को लेकर में हैदराबाद से मुंबई आया था। इस दौरान 4 लड़कों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 27 लाख रुपए नकदी, 20 सोने के बिस्किट और 15 नग हीरे के आभूषण लूटकर ले गए। एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सवाई डेलाणा सरदारशहर निवासी महेंद्र सहारण है, जो सरदारशहर निवासी प्रशांत चौधरी का दोस्त है। प्रशांत हैदराबाद में ज्वेलर की शॉप पर नौकरी करता है। महेंद्र और प्रशांत ने मिलकर लूट की योजना बनाई। इसके बाद महेन्द्र सहारण, अलखपुरा बोगान (सीकर) निवासी मनोज नेहरा, महरावणसर (चूरू) निवासी किशननाथ और सावलोद (सीकर) निवासी अशोक कुमार इनोवा कार लेकर मुंबई पहुंचे। जहां खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ज्वेलर हरिराम से नकदी रुपए और ज्वेलरी को टैक्स चोरी का सामान बताकर लूट की थी।

एसपी ने बताया कि लूट के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हुई और पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सामने आया कि आरोपी राजस्थानी थे। डीएसटी प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन, गाड़ी के नंबरों के आधार पर रविवार दोपहर सरदारशहर की देराजसर रोड से सवाई डेलाणा निवासी महेन्द्र सहारण और अलखपुरा बोगान निवासी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 1 करोड़ 10 लाख रुपए के सोने व हीरे की ज्वेलरी, 10 सोने के बिस्किट और 18 लाख रुपए नकदी बरामद की है। प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने दोनों बार्पदा गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले चल रहे हैं।

22 पुलिसकर्मियों के मेहनत लाई रंग
कार्रवाई करने वाली टीम में रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया, सरदारशहर सीआई सतपाल बिश्नोई, डीएसटी साइबर सेल प्रभारी सीआई सुरेश कस्वां, डीएसटी टीम के हेड कॉन्स्टेबल संदीप रूलाणिया, कॉन्स्टेबल कुलदीप, प्रमोद, मुकेश भाकर, विक्रम, धनाराम, भागीरथ, रामचन्द्र, नरेश कुमार, नन्दलाल, अनिल, मनोज, महेन्द्र, सत्यप्रकाश, जगदीश, विकास, मनोज, मुकेश कुमार व धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे। जिनकी दिन रात की कठोर मेहनत से लूट के दोनों शातिर आरोपियों को पकड़ा गया है। करोड़ों रुपए की लूट के मामले में खुलासा करने के बाद रविवार देर शाम एसपी राजेश कुमार मीना ने टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget