झुंझुनूं : शेखावाटी की बेटी ने बैगलुरू में अपने से सात साल बड़ी प्रतिभागी को दी टक्कर, राष्ट्रीय मुएथाई चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले की बेटियां किसी भी सूरत में बेटों से कम नहीं है। यही साबित किया है जिले की चिड़ावा कस्बे की बेटी लक्ष्या ने जिसने बैगलुरू में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय मुएथाई चैम्पियनशिप में राजस्थान का नेतृत्व करते हुए लक्ष्या ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कक्षा 6 में पढ़ने वाली 11 वर्ष की लक्ष्या ने अपने से 7 साल बड़ी बच्ची से प्रतियोगिता की और जीत हासिल की। लक्ष्या के पिता कैलाश वर्मा ने बताया कि लक्ष्या वर्तमान में जयपुर रहती है, जो स्टेट गोल्ड मैडलिस्ट रह चुकी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget