झुंझुनूं : जिला कलक्टर ने मंडावा में विभिन्न विकास कार्यो का लिया जायजा, महंगाई राहत कैम्पों में लाभार्थियों को वितरित किए पट्टें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने शुक्रवार को जिले के मंडावा एवं कुहाडू में चल रहे प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कुहाडू में चल रहे महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभागवार समीक्षा की एवं शिविर की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत कुहाडू में मनरेगा के तहत बन रहे अमृत सरोवर के कायोर्ं का निरीक्षण किया एवं वहां पर किए गए वृक्षारोपण के कायोर्ं पर प्रशंसा की।उन्होने रमसा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुहाडू की चारदीवारी कायोर्ं का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद जिला कलक्टर ने मंडावा के तहसील कार्यालय, पंचायत समिति एवं नगर पालिका में चल रहे महंगाई राहत कैम्पों का भी निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया। जिला कलक्टर ने मंडावा में निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया एवं सीवरेज लाइन के प्रगति की समीक्षा की। मंडावा में निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एसडीएम ओमप्रकाश चंदेलिया, विकास अधिकारी नरेंद्र पूनिया मौजूद रहे।

63°F
Weather Data Source: St. Louis weather hourly tomorrow
Light
Dark