हरियाणा-हिसार : ट्रैक्टर रैली लेकर लघु सचिवालय पहुंचे किसान, पगड़ी संभाल जट्टा संगठन के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

हरियाणा-हिसार : हिसार में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने किसानों के मुद्दों को लेकर लघु सचिवालय पर डेरा डाल दिया है। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान लघु सचिवालय पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपनी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन को जारी रखेंगे।

2020 की खरीफ फसल के मुआवजे सहित अन्य मांगाें को लेकर विरोध
किसानों ने मीटिंग में 2020 खरीफ के हिसार तहसील में सफेद मक्खी से हुए नुकसान के 56 करोड़ रूपये का मुद्दा उठाया। जिसका प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं था। बालसमंद उप तहसील का मंजूर मुआवजा जो पिछले छह महीने से तहसीलदार के खाते में जमा होने के बाद भी अभी तक केवल 25% राशि ही किसानों के खातों में अभी तक डाली गई है।

बालसमंद के कानूनगो ने 10 तक सारी राशि किसानों के खातों में डालने का आश्वासन दिया। 2021 का हिसार जिले के 564 किसानों का अभी तक बाकी है। खरीफ फसल 2022 का करीब 350 करोड़ रुपये बीमा क्लेम किसानों का बनता है। अधिकारियों के पास कब किसानों के खातों में डलेगा कोई जबाव नहीं दे पाए। इस मौके पर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मंदीप सिंह नथवान, महासचिव संदीप सिवाच ,जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, ब्लाक प्रधान केडी अग्रोहा, ब्लाक प्रधान चरण पाल ,संदीप धीरणवास ,अनिल गोरछी, कर्ण सिंह आर्य, कुलदीप हिन्दुस्तानी, राजेश बैनीवाल ,गोपाल ओड शामिल रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget