झुंझुनूं-खेतड़ी : बबाई के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:आबादी विस्तार करने की मांग, ग्रामीणों को पट्टा बनवाने में हो रही परेशानी

झुंझुनूं-खेतड़ी : बबाई के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर आबादी विस्तार करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि आबादी का विस्तार क्षेत्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पट्टा बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम जयसिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मई में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में बबाई में खसरा नंबर 54 व 115 की संयुक्त पत्रावली आबादी विस्तार को लेकर तहसीलदार के समक्ष जमा करवाई गई थी। जिस पर तहसीलदार ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित कर दी गई थी, लेकिन आज तक आबादी क्षेत्र का विस्तार नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण कई बार तहसील व उपखंड कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। पंचायत क्षेत्र में काफी आबादी भूमि के लिए जगह चिह्नित कर थोड़ी हुई है, जिसे आबादी क्षेत्र में विस्तार करना बाकी रह गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से पिछले काफी समय से प्रशासन के सामने आबादी विस्तार करने की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार प्रशासन की ओर से जल्द आबादी विस्तार क्षेत्र करने की आश्वासन देकर उन्हें टरकाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। ग्राम पंचायत में आबादी विस्तार को लेकर ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी ज्ञापन देकर उक्त पत्रावलियों को ग्राम पंचायत बबाई में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में विस्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया गया और आबादी क्षेत्र का विस्तार नहीं किया गया तो ग्रामीण इस संबंध में जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या का समाधान करवाने की मांग करेंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर वार्ड पंच मनोज सेन, असलम, मोहसिन हसन खान, मोहम्मद सिकंदर कुरैशी, एडवोकेट रहीमुद्दीन कुरेशी, इमरान तंवर, आरिफ कुरैशी, राजकुमार मीणा, जाकिर हुसैन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark