झुंझुनूं : जिले के खोह मनसा माता मंदिर में धार्मिक आयोजन से लौटते समय ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाली छह महिलाओं व दो बच्चों की मंगलवार को गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई। इनमें से चार महिलाएं व एक मासूम मणकसास ग्राम पंचायत के राजीवपुरा गांव के एक परिवार के थे। दो महिलाएं सगी देवरानी जेठानी थी। तीसरी परिवार में जेठानी थी और चौथी इनकी बहू थी। बच्चा परिवार में ही पोता था। मंगलवार काे पांचों की अर्थियां एक ही घर से उठीं। इन सभी की एक ही चिता पर अंत्येष्टि की गई।
हादसे में जान गंवाने वाली राजीवपुरा निवासी घोटी देवी (43) पत्नी राजूराम गुर्जर व धोली देवी (35) पत्नी दशरथ गुर्जर सगी जेठानी-देवरानी थी। इन दोनों की सुंदरी देवी (45) पत्नी मंगलचंद गुर्जर बड़ी जेठानी थी। कमलेश देवी (22) पत्नी राकेश गुर्जर इनकी बहू थी। इनकी एक ही चिता पर अंत्येष्टि की गई। जबकि दाे साल का मासूम निखिल पुत्र मुकेश इनका परिवार में पोता था। निखिल अपनी दादी बनारसी पत्नी महावीर के साथ कार्यक्रम में गया। बनारसी जयपुर में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दो बेटियों के शव भी ससुराल विदा
इस हादसे में इस गांव की बेटी सुमन (33) पुत्री प्रहलाद का उसके ससुराल गणेश्वर (नीमकाथाना) में और सुनीता पुत्री जगदीश सैनी व उसके बेटे का उसके ससुराल उदयपुरवाटी में अंतिम संस्कार किया। गणेश्वर निवासी सुमन (33) पत्नी राेहिताश तीन दिन पहले ही ससुराल से अपनी पीहर आई थी। हादसे में सुनीता पत्नी रोहिताश्व का बेटा भी खत्म हो गया।
उदयपुरवाटी की सुनीता के जेठ ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस कराया
शहर के वार्ड तीन स्थित सिरसावाली ढाणी निवासी रामसिंह सैनी पुत्र दयाराम ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसने रिपोर्ट दी है कि उसके छोटे भाई रोहिताश्व सैनी की पत्नी सुनीता अपने बेटे सूर्य के साथ पीहर राजीवपुरा गई हुई थी। वहां से वह बेटे सूर्य व मां संतोषी के साथ मनसा माता मंदिर गई थी।
वापस लौटते समय वे पैदल-पैदल आ रहे थे। मंदिर से करीब 500 मीटर दूर पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राॅली ने उनको टक्कर मार दी। जिससे मौत हो गई। दुर्घटना में छह अन्य मौतें भी हुई हैं तथा 30-35 जने घायल हुए हैं। शाम को सुनीता (30) व उसके दाे वर्षीय बेटे सूर्य की अंत्येष्टि कर दी गई। सुबह लाेगाें ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही तथा मुआवजे की मांग काे लेकर शव लेने से इनकार कर दिया था।
घायल 2 महिलाएं वेंटिलेटर पर, पांच आईसीयू में भर्ती
मनसा माता में ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से हुए हादसे में घायल 30 लोगों में से सात की हालत गंभीर बनी हुई है। इनको जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक होने के कारण उनको वेंटिलेटर पर लेना पड़ा है। जानकारी के अनुसार हालत गंभीर होने पर सीकर व झुंझुनूं से सात लोगों को जयपुर रैफर किया गया था। ट्रोमा सेंटर के आइसीयू में मणकसास निवासी बनारसी 50 पत्नी महावीर गुर्जर व प्रियंका 25 पुत्री जगदीश गुर्जर की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों के सिर में चोट लगी हुई है।
खून भी ज्यादा बह गया। इनके अलावा राजीवपुरा निवासी सुशीला गुर्जर 45 पत्नी भागीरथ मल, मणकसास निवासी सरिता गुर्जर 22 पुत्री राजू गुर्जर, बलेश्वर निवासी टिंकू गुर्जर पुत्र पूर्णमल गुर्जर, राजीवपुरा निवासी दीपचंद पुत्र मंगलाराम गुर्जर व मणकसास निवासी केला गुर्जर पुत्री दिलीप गुर्जर को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। केला गुर्जर को खून की जरूरत पड़ने पर मंत्री गुढ़ा के पीए दिनेश गुर्जर ने खून दिया। वहां पंकज गुर्जर, मुकेश गुर्जर, दीनदयाल सर्वा, अशोक कुमार, विक्की स्वामी, दिनेश गुर्जर सेवा में लगे हुए हैं।