जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिनके नेतृत्व में देश ने उपलब्धियो के उच्चतम आयाम स्थापित किए हैं । राजस्थान की पावन धरा अजमेर में आगामी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगे । इसको लेकर वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के आह्वान पर समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री व झुन्झुनू के वरिष्ठ भाजपा नेता ने एक बयान में कहा कि इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए वसुंधरा राजे समर्थक मंच के हर कार्यकर्ता ने कमर कस ली है । उन्होंने कहा कि झुन्झुनू जिले से हजारों कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेंगे । उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मध्य नजर यह सभा बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
राजस्थान की जनता राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाने का संकल्प लें चुकी है । वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा नीत सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को राजस्थान की जनता भुला नहीं पाई है । गहलोत सरकार ने राजस्थान में जंगलराज स्थापित कर दिया है । भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी इस सरकार से लोग त्रस्त है । राजस्थान को गहलोत सरकार ने कंगाल की श्रैणी में ला खड़ा किया है । महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रीट में चीट को लेकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य इस सरकार ने चौपट कर दिया है । इस सरकार के केवल एक ही उपलब्धि है कि वसुंधरा राजे द्वारा चालू की गई जन हित की योजनाओं का नाम बदला है । बसावतिया ने आगे कहा कि जिस तरह से देश का आवाम मोदी को केन्द्र में सत्तारूढ़ करने को आतुर है इसी तरह राजस्थान में वसुंधरा राजे को डबल इंजन सरकार के मुखिया के तौर पर देखना चाहते हैं । बसावतिया मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर जिले में सक्रिय रूप से दौरे कर रहे हैं