झुंझुनूं-सूरजगढ़ : कांग्रेस सरकार दे रही है महंगाई से राहत: श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : कांग्रेस सरकार दे रही है आमजन को महंगाई से राहत सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किढवाना ग्राम पंचायत में लगे महंगाई राहत शिविर में बोलते हुए झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर का लाभ आमजन को मिल रहा है। महंगाई से त्रस्त जनता को कांग्रेस सरकार ने राहत प्रदान की है। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण करवाएं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने लाभार्थियों को महंगाई राहत क्रांति कार्ड वितरित की।

अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा, तहसीलदार स्वाति झा, सूरजगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, किढवाना सरपंच रामचंद्र झाझड़िया, एसीबीओ महेश पचार,उप प्रधानाचार्य महिपाल सिंह सहित लाभार्थी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark