जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : यातायात पुलिस सख्ती और समझाइश का असर अब शहर में नजर आने लगा है। विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट लगाने को लेकर जागरुकता बढ़ी है। हालांकि, शहर के पुराने इलाके में लोग हेलमेट लगाने अभी भी कतराते हैं। लेकिन शहर के प्रमुख मार्गों पर निकलते समय लोग हेलमेट के साथ दिख रहे हैं। गौरतलब रहे कि हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई और जागरुकता अभियान चलाने से आमजन अब हेलमेट को वजन नहीं मान रहा है।आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल अप्रेल माह तक बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले करीब 1800 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
इन चौराहें पर रहती है आकस्मिक जांच
शहर में यातायात पुलिस मंडावा मोड़, रोडवेज बस डिपो, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन, पीरु सिंह सर्किल, गुढ़ा मोड़, सगीरा सर्किल, खेमी शक्ति चौराह सहित अन्य स्थानों पर विशेषकर निगरानी रखती है। प्रतिदिन यातायात कर्मी अगल-अलग स्थानों पर आकस्मिक जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हैं।
यातायात प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हेलमेट को लेकर स्टाफ वाहन चालकों को जागरुकता करता है। हेलमेट को लेकर अब थोड़ा माहौल बदल रहा है। लोग अब इस्तमाल करने लगे हैं। हालांकि, अभी इसमें काफी प्रयास करनेे की जरुरत है। यातायात पुलिस की सख्ती और लगातार वाहन चालकों पर निगरानी एक मुख्य वजह है। बिना हेलमेट के निकलने वाले वाहन चालक दूर से ही निगाह डाल लेते हैं कि कोई यातायात कर्मी चौराहे पर खड़ा तो नहीं है। अगर उसे कार्रवाई करते दिखते हैं तो वह ठहर जाते हैं या फिर रास्ता ही बदल देते हैं। हालांकि, इनकी संख्या अब कम होने लगी है।
हादसे के समय गंभीर चोट से बचाता है हेलमेट
हादसों के समय जिस वाहन चालक ने हेलमेट पहन रखा था, वह सुरक्षित बच गया या फिर मामूली चोट पहुंची। हेलमेट हमेशा सिर की हिफाजत करता है बशर्ते वह अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए। सस्ते हेलमेट कोई सुरक्षा नहीं कर पाते। हेलमेट में बाहर की तरफ एक सख्त प्लास्टिक का खोल होता है और अंदर की तरफ झाग होता है। यदि सिर पर चोट होती है तो हेलमेट की सामग्री प्रभाव के बल और ऊर्जा को नष्ट करने में मदद मिलती है जिससे खोपड़ी पर लागू बल कम हो जाता है। इससे हादसे के समय सिर की चोट से आप बच सकते हैं। एक और बात हेलमेट हमेशा लॉक करके रखना चाहिए, जिससे वह झटका लगने पर बाहर नहीं निकले।