जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : कार्य समिति के मुख्य वक्ता भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़ द्वारा की गई। कार्य समिति के मंच पर गणेश सिंह शेखावत, मुकेश गुर्जर, दिनेश भिच्छर, विद्याधर सिंह गिल, उम्मेद कुलहरि, सुरेंद्र सिंह दोरादास, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा एवं उदावास सरपंच सुमन देवी उपस्थित थे।
वंदे मातरम गीत से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़ द्वारा आयोजन का स्वागत करते हुए मंडल एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी संयोजकों व बूथ अध्यक्षों से संगठनात्मक चर्चा कर बूथ संरचना व पन्ना प्रमुखों के दायित्व की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेंद्र भाम्बू ने भारतीय जनता पार्टी रीति नीतियों की बात करते हुए सभी पदाधिकारियों को सरल एप के बारे में विस्तार से जानकारी देकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 साल पुरे होने पर 30 मई से 30 जुन तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया।
मंडल महामंत्री गणेश सिंह शेखावत ने राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया, भाजपा नेता विद्याधर गिल ने प्रस्ताव का समर्थन किया। देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर शक्ति संयोजक कुलदीप सिंह, बूथ अध्यक्ष मदन सिंह, बनवारीलाल टेलर, उमेद सिंह कुलहरी, सुरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह शेखावत, ताराचंद, रामकरण खीचड़, मनोज कुमार, शीशराम खीचड़, प्यारेलाल मोटसरा, कमलेश कुमार महला, दिनेश सिंह, राजकुमार झाझड़िया, सरदार सिंह मीणा, जयप्रकाश, कमलेश काला, राधेश्याम, जसवंत सिंह, अनिल दूलड, महेंद्र सिंह ढेवा, मंगल चंद, शुभकरण जयचंद, मुकेश कुमार पातुसरी, सुरेंद्र सिंह, हबीब अली, रोहिताश बिंजूसर, राजेंद्र लांबा, जय सिंह, किशोर श्यामपुरा, पूर्व सरपंच महावीर सिहाग सहित बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी , सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।