झुंझुनूं : खेतड़ी, चिड़ावा और मलसीसर में उप जिला अस्पताल:वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी, 24 घंटे मिलेगी इलाज की सुविधा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : जिले में तीन उप जिला अस्पताल खेतड़ी, चिड़ावा और मलसीसर के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही अब जिले की सात में पांच विधानसभा क्षेत्रों के रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

झुंझुनूं और नवलगढ़ विधानसभा में पहले से जिला अस्पताल हैं। शेष रही सूरजगढ़ व उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सीएचसी स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएं ही मिल पाएंगी। जबकि मंडावा विधानसभा के मलसीसर, खेतड़ी और चिड़ावा में उप जिला अस्पताल बनने से क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के अस्पतालों में आने की कम ही जरूरत पड़ेगी

जांच की सुविधाएं बढ़ेंगी

उप जिला अस्पताल के बन जाने से जांचों की संख्या बढ़ जाएगी। लैब टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ बढ़ जाएगा। पहले गंभीर जांचों के लिए जिला अस्पताल आना पड़ता था।

बन सकेंगे मेडिकल सर्टिफिकेट

अब इन अस्पतालों में मेडिकल सर्टिफिकेट भी बन सकेंगे। क्योंकि अब यहां पर पीएमओ का पद होगा। अब प्रमाण पत्र के लिए रोगियों को जिला अस्पतालों में आने की जरूरत नहीं रहेगी। सौ मरीज हो सकेंगे भर्ती

नए उप जिला अस्पतालों में प्रत्येक में सौ-सौ बेड होंगे। ऐसे में अब ज्यादा मरीज भर्ती हो सकेंगे। इन भर्ती मरीजों को राउंड द क्लॉक चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की सुविधा मिल सकेगी। पहले इमरजेंसी में चिकित्सकों की ऑन कॉल सुविधा मिलती है।

चिकित्सा सेवाओं का बढ़ेगा दायरा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार डांगी ने बताया कि खेतड़ी, मलसीसर व चिड़ावा उप जिला अस्पताल की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। उप जिला अस्पताल बनने से चिकित्सा सेवाओं का दायरा बढ़ जाएगा। वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की 24 घंटे सेवा मिल सकेगी। जांचों का दायरा बढ़ेगा। सौ पलंग होने से ज्यादा मरीज भर्ती हो सकेंगे। जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद है।

उप जिला अस्पताल: ये रहेगा स्टॉफ

वरिष्ठ विशेषज्ञ 02

कनिष्ठ विशेषज्ञ 10

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी 02

चिकित्साधिकारी 07

चिकित्साधिकारी डेंटल 01

नर्स श्रेणी प्रथम 06

नर्स श्रेणी द्वितीय 38

फार्माशिष्ट 02

रेडियोग्राफर 04

लैब टेक्नीशियन 05

डेंटल टेक्नीशियन 01

नेत्र सहायक 01

कनिष्ठ लेखाकार 01

वरिष्ठ सहायक 01

कनिष्ठ सहायक 02

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 01

वार्ड बॉय 10

सफाई कर्मचारी 06

मशीन विद मैन 01

कुल 101

Web sitesi için Hava Tahmini widget