झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : खेतड़ी के खरखड़ा में भेरूजी मंदिर से घसीटकर बेरहमी से दलित को पीट-पीटकर कर दी हत्या

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नवीन पँवार 

झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : गुरुवार को खेतड़ी के राजकीय अजीत हस्पताल में मोर्चरी में रखे शव लेने से मना करने के बाद सनसनी फैल गई। बुधवार की दोपहर खरखड़ा गांव के महिपाल मेघवाल जो कि कॉपर कंपनी से काम करने के बाद घर लौट रहा था। बीच रास्ते में पड़ने वाले भैरू जी के मंदिर में आस्था के तौर पर रुका और विश्राम कर रहा था इसी दौरान खरकड़ा गांव के युवक विकास गुर्जर व मनोज गुर्जर व अन्य दो तीन व्यक्ति आकर दलित महिपाल मेघवाल पर हमला कर दिया तथा लात घुसा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। राजनीतिक अप्रोच के चलते थाने में मुकदमा दर्ज किए बिना आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मामले को रफा-दफा करने की मंशा से पोस्टमार्टम कर ट्रका रहे थे। मृतक का छोटा बेटा रोहित चोपड़ा ने एफ आई आर रिपोर्ट की प्रतिलिपि मांगी तो खेतड़ी डिप्टी हजारीलाल खटाना ने कहा की डेड बॉडी ले जाकर के अंतिम संस्कार करिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच के बाद एफ आई आर दर्ज होगी। इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए ओर घंटो विरोध प्रदर्शन करने के बाद मृतक के परिजन व उनके समर्थक हॉस्पिटल गेट परिसर में नारेबाजी करने लगे।

हॉस्पिटल का संविदा कर्मी फोर्थ क्लास कर्मचारी शीशराम गुर्जर ने पीड़ित परिवार को गाली गलौज कर धमकी देते हुए हॉस्पिटल में गुंडागर्दी करने का मिथक आरोप लगाते हुए अभद्र व्यवहार किया जिससे आंदोलन उग्र होते हुए धरने पर बैठ गए इतने में लोग गांव से गाड़ियों भर भर कर हॉस्पिटल पहुंचने लगे। मृतक के पुत्र राहुल चोपड़ा व उनके परिजनों ने हत्या के सबूतों के साथ बसपा नेता मनोज घुमरिया को न्याय दिलाने की अपील करते हुए सारे प्रकरण के बारे में अवगत कराया तो वे आंदोलन स्थल अजीत हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित परिवार को मदद व न्याय दिलाने की बात कहकर धरने पर बैठ गए देखते देखते ही चिलचिलाती धूप में दिनभर हजारों की संख्या में लोग शव लेने से इनकार करते हुए देर रात तक धरने पर जमे हुए दिखे। पुलिस प्रशासन की ओर से झुंझुनू एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह, खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, व खेतड़ी थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने सुलह वार्ता करने की कोशिश की, लेकिन धरनार्थियों व परिजनों की 7 सूत्री मांग है कि नामजद आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को न्याय दी जाए, बदले में कमाने वाले इकलौते व्यक्ति की हत्या होने के बाद परिवार के भरण-पोषण व गुजर बसर करने के लिए एक करोड रुपए का मुआवजा, मृतक के पुत्र को नौकरी व अजीत हॉस्पिटल के फोर्थ क्लास कर्मचारी शीशराम गुर्जर को नौकरी से बर्खास्त करने तथा फोन पर धमकी देने वाले नंबर सुधा व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा गया।

मृतक महिपाल मेघवाल

धरने का नेतृत्व कर रहे बसपा नेता मनोज घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी में अनुशासन नाम की कोई व्यवस्था नहीं है हर महकमे में चोर चोर मौसेरे भाई कार्मिक लगे हुए हैं अपराधियों को पना और पीड़ितों को न्याय नहीं देकर उन्हें धमकाने वाले पुलिसकर्मियों के सख्त खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष के गुंडों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जिसके वजह से दलित आदिवासी वंचित वर्ग के लोगों की निर्मम हत्या कर उनके सबूत मिटा दिए जाते हैं न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और पुलिस प्रशासन की जू तक नहीं रख रही है उन्होंने आह्वान किया कि प्रशासन उनकी बात को हल्के में ले रहे हैं जिले भरे सहित देश प्रदेश के न्याय व्यक्ति मृतक महिपाल मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए धरने में बैठेंगे देर रात तक धरने पर सैकड़ों लोग शव को लेकर बैठे रहे। पीड़ित परिवार के लोगों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहां की हत्या के बाद 9314955516 मोबाइल नंबर से पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए अंजाम बुरा होने की बात कही और धरने को उठा लेने की धमकी दी।

घंटों आंदोलन के बाद परिजनों की ओर से दिए गए परिवाद पर रिपोर्ट दर्ज की गई। देर शाम तक पीड़ित परिवार की मांग को लेकर कोई सहमति नहीं बनी। आरोपी मनोज गुर्जर व उसका भाई विकास गुर्जर पुत्र सोच करण निवासी खरकड़ा व दो तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

धरने पर बसपा नेता मनोज घुमरिया के नेतृत्व में करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी राजपूत समाज के धर्मेंद्र तोमर बसपा के प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, जॉन प्रभारी बलवीर सिंह काला, जिला अध्यक्ष सुभाषचंद्र मारिगसर, संजय शास्त्री, डॉ आंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान खेतड़ी के अध्यक्ष नागरमल ढीकवाल, गोकल चंद मेहरड़ा, आनंद जैदिया पार्षद धर्मेंद्र चनानिया, गोपाल सिंह घुमरिया, बसपा जिला नेत्री कोमल घुमरिया, किशोरी लाल सैनी, नरेश काकरिया, मनीष मीणा दुधवा, महिपाल मेघवाल बाडलवास, ओम प्रकाश सैनी मुकेश चौधरी, श्रवण सिंह निर्वाण, वीपी चोपड़ा, मुकेश बनेटीवाल, सुधीर बबेरवाल आशीष जैदिया, पार्षद किशन कुमावत, नवल चौधरी, मनीराम काजला लोयल, उमराव पपुरना, बलबीर छापोला बलराम मीणा, रवि मरोडिया, श्रवण दत्त नरनोलिया, महावीर प्रसाद तोगड़िया, मुकुंदा राम सैनी कांकरिया सहित बड़ी संख्या में न्याय प्रिय सामाजिक लोग मौजूद।

यह है मामला
खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा में बुधवार को मारपीट के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने दो युवकों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। खरखड़ा निवासी राहुल चोपड़ा ने बताया कि उसका पिता महिपाल पुत्र ओंकारमल उम्र (50) जाति मेघवाल बुधवार दोपहर को खरखड़ा के भेरुजी मंदिर में गया था। इस दौरान वह मंदिर में बैठकर पुजारी उमराव से बातें कर रहा था तभी दो युवक विकास गुर्जर व मनोज गुर्जर वहां आए और महिपाल के साथ गाली गलौज करने लगे। जब महिपाल ने गाली गलौज करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद महिपाल को वहां मौजूद अन्य लोगों ने छुड़वाया तो वह अपने घर पहुंचा।

जब उसने घटना की पूरी जानकारी परिजनों को बताई तथा सीने में दर्द होने की बात कही तो परिजन महिपाल को खेतड़ी नगर के निजी अस्पताल लेकर गए। इसके बाद उसे सिंघाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया। सिंघाना अस्पताल पहुंचने के बाद तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से इलाज के दौरान महिपाल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेतड़ी राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि मनोज गुर्जर, विकास गुर्जर के द्वारा महिपाल के साथ मारपीट करने की वजह से अंदरूनी चोट होने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस आरोपियों गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। घटना की सूचना के बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण खेतड़ी के अस्पताल में एकत्रित हो रहे हैं। बसपा नेता मनोज घुमरिया के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget