झुंझुनूं-पिलानी : अंतरराष्ट्रीय खालिद बिन सुल्तान लिविंग ओसेन्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस विदाउट बॉर्डर्स चैलेंज प्रतियोगिता में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की कक्षा 10 की छात्रा रिद्धम को दूसरा पुरस्कार मिला है।
रिद्धम अग्रवाल की कलाकृति का शीर्षक “द डार्क जर्नी अहेड” था। जिसमें समुद्री प्रजातियों की सुंदरता को चित्रित किया गया है, जो कि विलुप्त होने की कगार पर है। छात्रा ने यह कलाकृति स्कूल की कला शिक्षिका डॉ. अर्चना मिश्रा के निर्देशन में बनाई। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल की 9 छात्राओं ने अपनी प्रविष्टियां जमा की थी। प्रतियोगिता का विषय “द सिक्स्थ एक्सटिंक्शन” था और इसका उद्देश्य समुद्री जैव विविधता और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था। प्रतियोगिता की शुरुआत में 66 देशों की चयनित 1200 कलाकृतियों में से 9 प्रविष्टियां बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं की थीं। दूसरे चरण में 13 देशों की 37 प्रविष्टियों को सेमी-फाइनल के लिए चुना गया था। इसके बाद 37 सेमी-फाइनलिस्ट प्रविष्टियों में से 13 प्रविष्टियां 6 देशों से थीं, जिनमें रिद्धम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
खालिद बिन सुल्तान लिविंग ओसेन्स फाउंडेशन शिक्षा निदेशक एमी हेमसोथ, एमएससी ने बधाई देते हुए विजेता के रूप में छात्रा को फाउंडेशन की तरफ से 350 डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। स्कूल की प्राचार्य डॉ. एम कस्तूरी ने कहा कि रिद्धम की इस उपलब्धि पर संपूर्ण स्कूल परिवार गौरवान्वित है।